हार पर हार फिर क्यों राहुल नहीं बदल रहे हथियार बिहार में कहां फंस गई कांग्रेस
हार पर हार फिर क्यों राहुल नहीं बदल रहे हथियार बिहार में कहां फंस गई कांग्रेस
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), भारतीय जनता पार्टी (BJP), संविधान, आरक्षण, अंबेडकर और अडानी-अंबानी से इतर कोई मुद्दा नहीं दिखता. उनके ऊटपटांग बोलने की आदत ऐसी कि कई जगहों पर कानूनी पचड़े में उलझने के बावजूद अब अपनी लड़ाई इंडियन स्टेट से बोल कर फिर फंस गए हैं. इन मुद्दों पर बोलते-बोलते वे न केंद्र में सत्ता हासिल कर पाए और न हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कोई कमाल कर पाए. अब भी वे इन्हीं हथियारों से बिहार में विधानसभा की जंग लड़ेंगे. बिहार दौरे में वे इसका संकेत दे चुके हैं.