10 जनपथ12 तुगलक लेनअब कहां होगा राहुल गांधी का नया ठिकाना
10 जनपथ12 तुगलक लेनअब कहां होगा राहुल गांधी का नया ठिकाना
Rahul Gandhi New Residence: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभ में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव-2024 में दो सीटों (वायनाड और रायबरेली) से चुने गए हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह वायनाड से निर्वाचित हुए थे, लेकिन उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव-2024 में कांग्रेस का प्रदर्शन साल 2019 के संसदीय चुनाव के मकाबले काफी बेहतर रहा. चुनाव पूर्व किए गए गठबंधन को सवा दो सौ से ज्यादा सीटें हासिल हुईं. संसदीय चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के बाद पार्टी लीडर राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है. अब राहुल गांधी को लोकसभा हाउसिंग कमेटी की ओर से नए बंगले का प्रपोजल भेजा गया है. हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को 5 सुनहरी बाग में नया बंगला आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा है. अब यह देखना होगा कि वह कमेटी के इस प्रपोजल को स्वीकार करते हैं या नहीं.
Tags: National News, Priyanka gandhi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 15:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed