DDA सिर्फ ₹115 लाख में बेच रहा सस्‍ता घर 34000 फ्लैट बिकने को तैयार

DDA Housing Scheme: DDA समय-समय पर हाउसिंग स्‍कीम लाता रहता है. इस बार भी EWS के साथ ही अन्‍य कैटेगरी के लोगों के लिए हाउसिंग स्‍कीम्‍स लाई गई हैं. इसके लिए पहले आओ और पहले पाओ की नीति अपनाई गई है.

DDA सिर्फ ₹115 लाख में बेच रहा सस्‍ता घर 34000 फ्लैट बिकने को तैयार
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली एनसीआर में घर का सापने का पूरा होना कतई आसान नहीं है. इसके लिए लोगों को नाकों चने चबाने पड़ जाते हैं, लेकिन अब दिल्‍ली प्राधिकरण (DDA) ने ऐसी हाउसिंग योजना लाई है जो अपने आशियाने के सपने को पूरा करने में सक्षम है. DDA की नई हाउसिंग स्‍कीम के तहत महज 11.5 लाख रुपये में आप घर का मालिक बन सकते हैं. DDA की सस्‍ते घर की योजना के तहत यह ऑफर किया गया है. इसके अलावा मध्‍यम वर्गीय हाउसिंग स्‍कीम और हाई इनकम ग्रुप्‍स के लिए भी नई योजनाएं लाई गई हैं. पहले आओ और पहले पाओ की नीति के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराया जा सकता है. Tags: Delhi developmet authority, Delhi news, Housing project groupsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 23:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed