Work From Home: महिलाएं कम लागत में खोलें ग्रॉसरी स्टोर शुरू करें खुद का काम

Small scale business for women staying at home: आप घर संभालती हैं और परिवार के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह हैं. मगर साथ ही अब आप चाहती हैं कि कुछ कमाना शुरू किया जाए. घर में रहकर परिवार संभालते हुए, कम स्पेस में कम लागत के साथ आप कम स्टाफ रखते हुए कुछ कारोबार शुरू कर सकती हैं. ऐसा ही एक काम है किराने की दुकान यानी ग्रॉसरी स्टोर खोलना..

Work From Home: महिलाएं कम लागत में खोलें ग्रॉसरी स्टोर शुरू करें खुद का काम
Work from home business idea for woman: महिलाएं जो घर परिवार संभालती हैं लेकिन साथ ही साथ अपना खुद का स्मॉल स्केल काम शुरू करना चाहती हैं, उनके लिए आज के बिजनेस आइडिया में है- ग्रॉसरी स्टोर खोलना. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कितने बड़े स्तर पर खोलना चाहती हैं, डीमार्ट (D Mart) से लेकर ब्लिंकिट (Blinkit) के जमाने में निश्चित तौर पर यह तो पता चलता ही है कि किराने की दुकान हरेक की जिन्दगी से जुड़ा एक बेहद जरूरी ठिया है. आप भी यह काम शुरू कर सकती हैं और इसे कम लागत व कम स्टाफ के साथ चाहें तो किसी डिफरेंट आइडिया के साथ शुरू कर सकती हैं. कुछ जरूरी जानकारियां जो इस काम को शुरू करने में आपकी मदद करेंगी, आइए आज हम आपको देते हैं- मोटमोटी जानकारी के मुताबिक, औसत स्टोर मालिक के पास 5 से 20 फीसदी का प्रॉफिट मार्जिन होता है लेकिन हम कहेंगे कि फिलहाल इसे टारगेट मान लेना गलतफहमी पाल लेना हो सकता है यदि आप लो-कॉस्ट के साथ बिजनेस शुरू करने जा रही हैं तो. किराना स्टोर शुरू करने की जगह क्या है, यह कितनी बड़ा है, क्या क्या सामान आप ऑफर करने जा रही हैं, आपकी टारगेट ऑडियंस क्या है. एक छोटी किराने की दुकान को 300-500 वर्ग फुट काफी है. किराने की ही दुकान का बड़ा रूप है एक बड़ा सुपरमार्केट जो 2 से 5 हजार स्क्वेयर फीट में भी फैला हो सकता है. (यह भी पढ़ें- लेडीज़, फूलों से है प्यार तो किस बात का है इंतजार! कम लागत, कम स्टाफ, घर से ही कर सकती हैं काम की शुरुआत) किराने की दुकान के लिए लीज़ पर लेंगी जगह या फिर घर बड़ा है तो कोने में एक दुकान का स्पेस इस हिसाब से सेट-अप कर सकती हैं- यह पूरी तरह से आपकी पॉकेट पर निर्भर करता है. हालांकि इसके लिए आप सरकार की लोन स्कीमों का लाभ भी ले सकती हैं… यहां क्लिक करके ऐसी ही एक स्कीम के बारे में जानें.  किराना स्टोर- ग्राहक कैसे लाएं, पीओएस लगाएं, क्या रखें क्या नहीं… किराना यानी ग्रॉसरी का काम एक रीटेल बिजनेस है और इसमें आप खाने पीने की चीजों, किचन, घर का साफ सफाई का सामान, फ्रूट वेजिटेबल, पैकेज्ड फूड आदि रख सकती हैं. इंवेट्री मैनेज करने के लिए पॉइंट ऑफ सेल (PoS) का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप चाहें तो ब्लिंक्टि जैसे ऑनलाइन ऐप से टाई अप भी भविष्य में कर सकती हैं मगर इसके लिए आपको स्टाफ भी रखना होगा जिससे आपकी लागत में इजाफा होगा, हालांकि कस्मटर रीच भी बढ़ेगी. आप खुद की ऐप या ऑनलाइन मौजूदगी भी बना सकती हैं जिसका प्रचार प्रसार सोशल मीडिया की ऑर्गेनिक या पेड सर्विस के जरिए कर सकती हैं, साथ ही अपने मोहल्ले या सोसायटी में आप पैंपलेट बंटवाकर भी अपने स्टोर व सेवाओं से लोगों को अवगत करवा सकती हैं. सरकारी-लीगल औपचारिकता जरूरी पूरी करें: कोई भी नया काम शुरू करने से पहले आपको लाइसेंस और परमिशन लेनी ही होती हैं. आमतौर पर राज्य विशेष के अपने नियम कानून होते हैं. ग्रॉसरी स्टोर के लिए कोई खास सिरदर्दी भरी औपचारिकताएं आपको फॉलो नहीं करनी होतीं. अपने राज्य के नगर निगम विभाग से सेफ्टी प्रोटोकोल सर्टिफिकेट, चालान जैसी जरूरी औपचारिकताएं जरूर पूरी कर लें. Shops and Establishment Act of 1953 के तहत रीटेल बिजनेस लाइसेंस, टैक्स से जुड़े रजिस्ट्रेशन जैसे कि टैन (TAN) और जीएसटी नंबर आदि ले लें. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं. Tags: Business ideas, Business news in hindi, Career Tips, India Women, Money Making Tips, Women's Finance, Work From HomeFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 13:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed