वायनाड या रायबरेली राहुल चुनाव लड़ने में कहां खर्च किए सबसे ज्यादा पैसे
वायनाड या रायबरेली राहुल चुनाव लड़ने में कहां खर्च किए सबसे ज्यादा पैसे
लोकसभा चुनाव 2024 में सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों पर खर्च पैसों की विवरण चुनाव आयोग की वेबसाइट पर शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि बीते लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी अपने उम्मीदवारों पर कितना पैसा खर्च की है. मिले जानकारी के अनुसार राहुल गांधी को कांग्रेस ने 1 करोड़ 40 लाख रुपये दिए थे.
नई दिल्ली. हाल ही में संपन्न 18वीं लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा खर्च का ब्यौरा सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को सौंपा है. कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों पर चुनाव में खर्चे गए पैसों का विवरण सौंपा है. आयोग की साइट के अनुसार, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 1 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए. कांग्रेस नेता दो जगहों, केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ा था. पार्टी ने उनको प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए 70 लाख रुपये दिया था, जिनको उन्होंने दोनों सीटों पर बराबर खर्चे. राहुल ने दोनों पर जीत हासिल की थी. हालांकि उन्होंने रायबरेली सीट अपने पास रखा.
कांग्रेस ने हाल में संपन्न आम चुनाव के खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा था. वेबसाइट पर अपलोड किए गए ‘खर्च का विवरण’ के अनुसार कांग्रेस ने लगभग सभी नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए 70 लाख रुपये दिए थे.
ये पढ़ें- पति पत्नी को साथ रहने मजबूर नहीं कर सकते, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का अहम फैसला
जिन नेताओं को 70 लाख रुपये मिले थे- अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हराने वाले किशोरी लाल शर्मा केरल के अलपुझा से के.सी. वेणुगोपाल तमिलनाडु के विरुधुनगर से मणिकम टैगोर कर्नाटक के गुलबर्गा से राधाकृष्ण पंजाब के आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला शामिल हैं.
कांग्रेस के जिन नेताओं को 70 लाख से अधिक रुपये दिए थे, उनमें मंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले नेता विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं. सिंह को 87 लाख रुपए मिले और वे चुनाव हार गए थे. वहीं, असम के धुबरी से जीते रकीबुल हुसैन पार्टी ने 75 लाख रुपए दिए थे. वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और दिग्विजय सिंह, जो दोनों चुनाव हार गए, को क्रमशः 46 लाख रुपए और 50 लाख रुपए मिले.
अन्य पार्टी कितना खर्च किए
चुनाव आयोग की वेबसाइट को देखें तो पता चलता है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस अपने 48 उम्मीदवारों को 75-75 लाख रुपए दिए थे. जबकि तामिलनाडु में डीएमके पार्टी ने अपने 22 उम्मीदवारों को चुनाव के लिए 70-70 लाख रुपए दिए थे. वहीं, समाजवादी पार्टी ने अपने प्रमुख अखिलेश यादव को 60 लाख रुपए दिए, जबकि उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव को 72.15 लाख रुपए मिले. अयोध्या से जीत हासिल करने वाले सपा नेता को अवधेश प्रसाद को 20 लाख रुपए मिले. भारतीय जनता पार्टी का विवरण अभी तक अपलोड नहीं किया गया है.
Tags: BJP, Congress, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 10:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed