जात‍ि जनगणना पर राहुल गांधी का गजब दावा JDU ने यूं निकाल दी हवा

Rahul Gandhi Caste Census: राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम जातिगत आंकड़े चाहते हैं. कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी, महिलाएं, अल्पसंख्यक, सामान्य जातियां हैं. हम जाति जनगणना की इस मांग के जरिए संविधान की रक्षा करने का प्रयास कर रहे है."

जात‍ि जनगणना पर राहुल गांधी का गजब दावा JDU ने यूं निकाल दी हवा
नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान की केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने हवा निकाल दी, जिसमें उन्होंने जाति जनगणना की मांग की है और कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं करते हैं, तो वह अगले प्रधानमंत्री को ऐसा करते देखेंगे. कांग्रेस नेता ने रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से कहा कि वह जाति जनगणना की देश की मांग को तुरंत पूरा करें, नहीं तो अगले प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे और वे उन्हें ऐसा करते हुए देखेंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक मीडिया समूह द्वारा कराए गए ‘मूड ऑफ नेशन’ सर्वेक्षण पर कांग्रेस के एक पोस्ट को टैग करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि कोई भी शक्ति राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना को रोक नहीं सकती, जिसमें कहा गया कि अगस्त में 74 प्रतिशत लोगों ने जाति जनगणना कराए जाने का का समर्थन किया, जो इस साल फरवरी के 59 प्रतिशत के आंकड़े से अधिक है. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर कहा, “मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं – अब कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती! भारत का आदेश आ गया है – जल्द ही 90 प्रतिशत भारतीय जाति जनगणना का समर्थन करेंगे और मांग करेंगे.” कांग्रेस नेता ने कहा, “अभी आदेश लागू करें, नहीं तो आप अगले प्रधानमंत्री को ऐसा करते देखेंगे.” उनकी यह टिप्पणी उनके द्वारा देशव्यापी ‘जाति जनगणना’ की मांग पर जोर दिए जाने के एक दिन बाद आई. उन्होंने कहा कि देश के 90 प्रतिशत लोग व्यवस्था से बाहर बैठे हैं और उनके हित में यह कदम उठाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के लिए “जाति जनगणना” नीति निर्माण का आधार है. प्रयागराज में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था, “90 प्रतिशत लोग व्यवस्था से बाहर बैठे हुए हैं. उनके पास हुनर और ज्ञान है, लेकिन उनका इस व्यवस्था से कोई जुड़ाव नहीं है. यही वजह है कि हमने जाति जनगणना की मांग उठाई है.” उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने से पहले उनकी संख्या का पता लगाने की जरूरत है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा था, “कांग्रेस के लिए जाति जनगणना, नीति निर्माण का आधार है. यह नीति निर्माण का उपकरण है. हम बिना जाति जनगणना के भारत की वास्तविकता के बारे में नीतियां नहीं बना सकते.” उन्होंने कहा, “जिस तरह से हमारा संविधान मार्गदर्शक है और इस पर हर दिन हमला किया जा रहा है, इसी तरह जाति जनगणना, सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण है, एक संस्थागत सर्वेक्षण है और हमारा दूसरा मार्गदर्शक होगा.” जाति जनगणना की JDU की मांग को ‘इंडिया’ ने कई बार ‘अस्वीकार’ किया: ललन दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री ​​ललन सिंह ने रविवार को पटना में आरोप लगाया कि जाति जनगणना की जदयू की मांग को कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन ने कई बार ‘अस्वीकार’ कर दिया. जद(यू) के विपक्षी खेमे ‘इंडिया’ गठबंधन में रहने के दौरान पार्टी के अध्यक्ष रहे सिंह गठबंधन की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मौजूद रहते थे. ललन ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी पार्टी का इस मामले को लेकर समर्थन नहीं किया और अब मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं. सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी जाति जनगणना के मुद्दे पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं…वह इस मुद्दे पर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं…जब बिहार सरकार ने राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण कराया था और उस समय हम ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा थे, तब हम उनसे विपक्षी गठबंधन की बैठक में इस पर प्रस्ताव पारित करने के लिए कहते रहे… दो बैठक हुई… लेकिन राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दबाव में हमारे अनुरोध को ठुकरा दिया… आज वह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.’ Tags: Caste Census, Narendra modi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 22:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed