रूस-यूक्रेन जंग खत्म कराने में जुटे PM मोदी पुतिन को मनाएंगे NSA अजित डोभाल
रूस-यूक्रेन जंग खत्म कराने में जुटे PM मोदी पुतिन को मनाएंगे NSA अजित डोभाल
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म कराने के लिए अब पूरी दुनिया की निगाहें भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर टिक गई हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर पीएम मोदी की बात के बाद अब एनएसए अजित डोभाल रूस के दौरे पर जाएंगे.
नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई साल से जारी जंग को खत्म कराने के लिए पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त केवल भारत पर टिकी हुई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले रूस का दौरा करके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. इसके बाद हाल में पीएम मोदी ने यूक्रेन की यात्रा करके वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के घावों को भरने की कोशिश की. हाल ही में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ पीएम मोदी की फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान चर्चा हुई कि यूक्रेन यात्रा के बाद शांति समझौते से जुड़ी बातों पर चर्चा करने के लिए भारत अपने एनएसए अजित डोभाल को रूस के दौरे पर भेजेगा. अब एनएसए अजीत डोभाल रूस का दौरा करेंगे.
इसे रूस और यूक्रेन की जंग रोकने के लिए शांति प्रयासों में भारत की भूमिका और मजबूत होगी. फिलहाल शांति कैसे कायम की जा सकती है, इस पर चर्चा करने के लिए एनएसए अजीत डोभाल रूस की यात्रा करेंगे. गौरतलब है कि पुतिन के बाद अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि केवल भारत ही रूस और यूक्रेन की जंग के मुद्दे को सुलझा सकता है.
Tags: NSA Ajit Doval, Pm narendra modi, Russia ukraine war, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 07:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed