आइना साफ करते रहे राहुल: सिर्फ 6 सीट अब भी चेहरे पर है वोट चोरी की धूल!

Rahul Gandhi on Bihar Chinav Result: बिहार चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिलने के बाद राहुल गांधी ने नतीजों को “चौंकाने वाला” और चुनाव को “अनफेयर” बताया. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन पूरे नतीजों की समीक्षा कर नई रणनीति बनाएंगे. पार्टी के प्रदर्शन ने अंदरूनी कमजोरियों को खुलकर सामने ला दिया है.

आइना साफ करते रहे राहुल: सिर्फ 6 सीट अब भी चेहरे पर है वोट चोरी की धूल!