तो अब गांधी परिवार से ही होगा प्रत्याशी दिल्ली से रायबरेली पहुंचे अधिवक्ता

UP Rae Bareli Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीट पर सस्पेंस को आखिरी वक्त तक बरक़रार रखा है. लेकिन अधिवक्ता केसी कौशिक के रायबरेली पहुंचने के बाद तस्वीर साफ होने लगी है. अब तय है कि गांधी परिवार ही अपनी परंपरागत सीट से लड़ेगा.

तो अब गांधी परिवार से ही होगा प्रत्याशी दिल्ली से रायबरेली पहुंचे अधिवक्ता
हाइलाइट्स अधिवक्ता केसी कौशिक के रायबरेली पहुंचने से एक बार राजनीतिक गतिविधियों फिर तेज हो गई हैं माना जा रहा है, गांधी परिवार के सदस्य का अपनी परंपरागत सीटों पर चुनावी मैदान में उतरना तय है दिल्ली/रायबरेली. कांग्रेस रायबरेली-अमेठी पर अंतिम वक्त तक सस्पेंस बरकरार रखे है. लेकिन जिस तरीके से उसकी दबे पांव गतिविधियां चल रही हैं, उससे तस्वीर साफ होते जा रही है. दरअसल, बुधवार रात दिल्ली से रायबरेली अधिवक्ताओं की टीम पहुंच गई है. इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता केसी कौशिक भी हैं, इससे गांधी परिवार से चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता केसी कौशिक के रायबरेली पहुंचने से एक बार राजनीतिक गतिविधियों फिर तेज हो गई हैं. पार्टी का सिम्बल भी प्रदेश कार्यालय से भेज दिया गया है. ऐसे में यह माना जा रहा है, गांधी परिवार के सदस्य का अपनी परंपरागत सीटों पर चुनावी मैदान में उतरना तय है. इनमें से राहुल-प्रियंका दोनों लड़ेंगे या फिर किसी एक सीट पर ही गांधी परिवार का सदस्य चुनाव लड़ेगा, यह अभी रहस्य बना हुआ है. यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी के मुताबिक नामांकन की तैयारी पूरी हो चुकी है. जैसे ही प्रत्याशी फाइनल होंगे नामांकन प्रक्रिया तय अवधि में पूरी कर ली जायेगी. एक ही दिन नामांकन पर मंथन कांग्रेस ने पहले 2 मई को रायबरेली और 3 मई को अमेठी सीट पर प्रत्याशी के नामांकन की योजना बनाई थी. लेकिन अभी तक प्रत्याशी फाइनल नहीं हो सके. ऐसे में 3 मई को ही दोनों सीटों पर नामांकन की तैयारी है. वहीं 3 मई को प्रियंका का फतेहपुर सीकरी में रोड शो है. ऐसे में प्रियंका का 3 मई को यूपी में होना भी तय ही है. कुछ पदाधिकारियों का दावा है कि प्रियंका दो मई को ही किसी भी वक्त आकर नामांकन कर सकती हैं. हालांकि कांग्रेस इस बार रायबरेली और अमेठी पर अंतिम वक्त तक सस्पेंस बनाए हुए है. 20 मई को यूपी की 14 सीटों पर मतदान 20 मई को पांचवें चरण की सीटों पर मतदान होगा. पांचवें चरण में यूपी की मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी. . Tags: 2024 Loksabha Election, Amethi lok sabha election, Loksabha Election 2024, Rae bareli lok sabha electionFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed