12 साल तक की मेहनत नहीं मानी हार SI का बेटा आखिरकार बन गया अधिकारी

Success Story: माता-पिता के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत की. 12 साल के अथक प्रयास के बाद रायबरेली के युवा अमित द्विवेदी को सफलता मिली. उनका चयन सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के तहत अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ है.

12 साल तक की मेहनत नहीं मानी हार SI का बेटा आखिरकार बन गया अधिकारी
सौरभ वर्मा/ रायबरेली. संघर्ष ही सफलता का मूल मंत्र है…यह कहना है रायबरेली के अमित द्विवेदी का, जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन से परिवार का नाम रोशन किया है. अमित के माता-पिता का सपना था कि उनका बेटा पढ़-लिखकर अफसर बने. अमित ने इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की. दिन-रात एक कर दिया. कई साल तक वे संघर्ष करते रहे. आखिरकार 12 साल बाद सफलता हाथ आई. अमित का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के तहत अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ है. लोकल18 से बातचीत में अमित बताते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान विषम परिस्थितियां सामने आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. लगातार मेहनत जारी रखी. इसकी वजह से ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. अमित द्विवेदी के पिता श्याम सुंदर द्विवेदी बताते हैं कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. वे उत्तर प्रदेश पुलिस से बतौर उप निरीक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं. श्याम सुंदर द्विवेदी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान जब कभी किसी अफसर के सामने जाता, तो मन में चाहत रहती है कि काश मेरा बेटा भी अफसर होता तो कितना अच्छा लगता. आज बेटे ने मेरे इसी सपने को पूरा कर दिखाया है. अमित द्विवेदी बताते हैं कि उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान एक निजी स्कूलों में नौकरी भी की, ताकि अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें. लोकल18 से बातचीत में रायबरेली जिले के महाराजगंज कस्बा निवासी अमित द्विवेदी बताते हैं कि हमें जीवन में मिलने वाली असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उनसे लड़ना चाहिए. क्योंकि जीवन का यह संघर्ष आपको मजबूत बनाता है. वह बताते हैं कि उन्होंने लगातार 12 वर्ष तक कई प्रतियोगी परीक्षाएं दीं, लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर भी अमित ने हार नहीं मानी, जिसका नतीजा रहा कि 12 वर्ष बाद ही सही, उन्हें सफलता हासिल हुई है. Tags: Local18, Rae Bareli News, Success StoryFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 18:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed