2 बच्चे खेलते-खेलते पहुंचे स्कार्पियो के अंदर इधर-उधर ढूंढते रहे परिजन फिर

UP News: यूपी के रायबरेली में दो बच्चे घर के पीछे खड़ी स्कॉर्पियो के अंदर बंद हो गए. काफी देर परिजन उन्हें ढूंढते रहे. मगर जब परिजन को बच्चे मिले तो देख सभी बिलख पड़े. आइए जानते हैं पूरा मामला.

2 बच्चे खेलते-खेलते पहुंचे स्कार्पियो के अंदर इधर-उधर ढूंढते रहे परिजन फिर
रायबरेली. रायबरेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते घर के पीछे खड़ी स्कॉर्पियो में बंद हो गए. जिस वजह से कार के भीतर दम घुटने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दोनों आपस में कजिन थे. मामला डीह थाना इलाके के कजियाना मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले राशिद की बहन चांदनी अपने चार वर्षीय बेटे अब्दुल्लाह के साथ मायके आई थी. चांदनी की पांच वर्ष पूर्व अमेठी जिले में जायस के रहने वाले चांद के साथ शादी हुई थी. कल शाम के समय चांदनी का चार वर्षीय बेटा अब्दुल्लाह और उसके भाई का छह वर्षीय बेटा कौनैन खेलते-खेलते घर के पीछे खड़ी स्कॉर्पियो के पास पहुंच गया यहां दोनों बच्चे किसी तरह सफारी का दरवाजा खोलकर उसमें घुसे और खेलते रहे. इधर काफी देर तक परिजनों को बच्चे नजर नहीं आए तो वह लोग इधर उधर ढूंढने लगे. रात हो जाने के चलते घर के पीछे खड़ी स्कॉर्पियो के अंदर लाइट जलती देख परिजन वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. ‘भूरा कस्टडी से फरार’… कोर्ट ने 11 साल बाद सुनाई नीरज बवाना और सुनील राठी को सजा, छीनी थी पुलिस से AK-47 वहां सफारी के भीतर अब्दुल्लाह मृत अवस्था में पड़ा था जबकि कौनैन बेहोशी की हालत में था. परिजन कौनैन को लेकर अस्पताल भागे लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दी. दोनों बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने कानूनी पचड़े में पड़ने से बचने के लिए आनन-फानन दोनों को दफना दिया. पुलिस के मुताबिक, मामला दुर्घटना से जुड़ा हैं और किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की इसलिए उनके संज्ञान में मामला मीडिया के जरिए आया है. उधर परिजन सामने आने या मीडिया में किसी तरह के कोई बयान से बच रहे हैं. Tags: Rae Bareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 20:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed