Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में आपका मोबाइल बनेगा टूरिस्ट गाइड तैयार हो रहा खास सॉफ्टवेयर
Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में आपका मोबाइल बनेगा टूरिस्ट गाइड तैयार हो रहा खास सॉफ्टवेयर
Kashi Vishwanath Dham: बाबा विश्वनाथ के भव्य दरबार को हाईटेक टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम शुरू हो गया है. एक करोड़ से ज्यादा की कीमत में एक खास सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. इसके बाद आपका फोन ही थाम के दर्शन के दौरान गाइड की भूमिका निभाएगा.
हाइलाइट्सबाबा विश्वनाथ धाम द्वारा सॉफ्टवेयर पर 1 करोड़ 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर और नार्दन कोल इंडिया लिमिटेड के बीच सॉफ्टवेयर के लिए एमओयू भी साइन हुआ है.
रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Dham) के भव्य दरबार को अब हाईटेक टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम शुरू हो गया है. बाबा दरबार में घूमने आने वाले पर्यटकों को धाम में स्थित मंदिर और भवनों की जानकारियों के लिए टूरिस्ट गाइड की जरूरत नहीं होगी बल्कि विश्वनाथ धाम में आपका स्मार्ट फोन ही आपका टूरिस्ट गाइड बनेगा. इसके लिए मंदिर प्रशासन खास तरह का सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है जिसकी मदद से सिर्फ एक स्कैन पर आप सब कुछ जान पाएंगे.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक, इस सॉफ्टवेयर की खास बात ये होगी कि जैसे ही श्रद्धालु बाबा धाम में आएंगे उनका मोबाइल फोन ब्लूटूथ के जरिए इससे कनेक्ट हो जाएगा और फिर जैसे-जैसे कोई भवन या मन्दिर आएगा उसकी जानकारी ऑडियो के माध्यम से मोबाइल फोन के जरिए श्रद्धालु जान सकेंगे. यह सॉफ्टवेयर 1 करोड़ 28 लाख रुपये से तैयार किया जाएगा.
एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
नॉर्दन कोल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर फंड से इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया जाएगा जिसमें करीब 2 महीने का वक्त लगेगा. इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर और नार्दन कोल इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू भी साइन हुआ है.
हजारों पर्यटकों को होगा फायदा
इस सॉफ्टवेयर के तैयार होने के बाद यहां हर रोज आने वाले हजारों पर्यटकों को सीधे इसका फायदा मिलेगा. उन्हें बाबा के धाम को घूमने के लिए किसी गाइड की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा इस ऑडियो गाइड के जरिए वो धाम के बारे में सही-सही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.बता दें कि बाबा विश्वनाथ के धाम में 60 से अधिक ऐतिहासिक मन्दिर हैं. इसके अलावा दो म्यूजियम और भी कई खास भवन यहां स्थापित हैं जिसका इतिहास अपने आप में अनूठा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kashi Vishwanath Dham, Kashi Vishwanath Temple, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 12:52 IST