पालघर: गणेश विसर्जन के दौरान महिला पुलिस अधिकारी से की थी मारपीट दो आरोपी गिरफ्तार
पालघर: गणेश विसर्जन के दौरान महिला पुलिस अधिकारी से की थी मारपीट दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने एक लोक सेवक को ड्यूटी करने से रोकने से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत चार व्यक्तियों - गिरफ्तार दो भाइयों, उनकी मां और बहन के खिलाफ एक FIR दर्ज की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया है.
हाइलाइट्समहिला सब इंस्पेक्टर से मारपीट करने के आरोप में विकास अशोक बल्लाल और संदीप बल्लाल गिरफ्तार घटना जिले के बोईसर में मंगलवार की रात करीब 11.45 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुईस्थानीय पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज की FIR
मुंबई. महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक महिला पुलिस उप निरीक्षक और उसके पुरुष सहयोगी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में दो भाइयों को बुधवार तड़के गिरफ्तार किया है. PTI के अनुसार आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय विकास अशोक बल्लाल और उसके 22 साल के भाई संदीप के रूप में हुई है. पालघर पुलिस प्रवक्ता सचिन नवादकर ने बताया कि घटना जिले के बोईसर में मंगलवार की रात करीब 11.45 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई थी. पुलिस के मुताबिक घटना के दिन एक बुजुर्ग दंपति और कुछ अन्य लोग खाने के सामान की बिक्री को लेकर बहस कर रहे थे. उस समय महिला पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) कुछ होमगार्ड कर्मियों की मदद से विवाद को सुलझाने के लिए वहां गई थी.
हालांकि पुलिस को देखते ही आरोपी भड़क गए और उन्होंने महिला अधिकारी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. महिला अधिकारी की मदद के लिए गए पीएसआई शरद सुरलकर को भी गाली दी गई. नवादकर ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें जमीन पर धक्का देकर लातों से पीटा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक लोक सेवक को ड्यूटी करने से रोकने से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत चार व्यक्तियों – गिरफ्तार दो भाइयों, उनकी मां और बहन के खिलाफ एक FIR दर्ज की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया है.
पालघर में पुलिस के सामने साधु की हो चुकी है हत्या
पालघर में पुलिस के सामने साधु की हत्या के मामले ने देश को हिलाकर रख दिया था. उस समय भी पुलिस की साधु को बचाने में जान पर बन आई थी. आरोपियों ने पुलिस से साधु को छीनकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के समय भी कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Maharashtra, PalgharFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 07:35 IST