Flesh Trade Racket: इंजीनियर निकला सरगना बिहार-झारखंड में सजा रखी थी देह व्‍यापार की मंडी

Patna Crime News: मुक्त कराई गई नाबालिग समेत चंडी की रहने वाली 2 युवतियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि वे प्रेम जाल में फंस कर यहां तक पहुंच गईं. एक लड़के ने उनसे संपर्क किया और उन तीनों को प्रेम जाल में फंसा लिया. आरोप है कि लड़के ने प्यार-मोहब्बत की बातें कीं और शादी का झांसा देकर पटना बुला लिया. इसके बाद उन्‍हें देह व्‍यापार के धंधे में लगा दिया.

Flesh Trade Racket: इंजीनियर निकला सरगना बिहार-झारखंड में सजा रखी थी देह व्‍यापार की मंडी
पटना. बिहार की राजधानी पटना में देह व्‍यापार के एक अंतरराज्‍यीय रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस छानबीन में पता चला है कि सुभाष नगर में देह व्‍यापार के जिस रैकेट का खुलासा हुआ है, उसका सरगना टेल्‍को में काम करने वाला एक इंजीनियर है. इसकी पहचान हिलसा (नालंदा) निवासी रितेश के तौर पर की गई है. मुख्‍य आरोपी रितेश जमशेदपुर में कार्यरत है. देह व्‍यापार का यह रैकेट पटना तक ही सीमित नहीं था. रितेश और उसके सहयोगियों ने झारखंड की राजधानी रांची और टाटा में भी रैकेट चला रहा था. रितेश ने बताया कि वह 5 वर्षों से भी ज्‍यादा वक्‍त से इस काले धंधे में संलिप्‍त था. बता दें कि पटना के खेमनीचक के सुभाष नगर में देह व्‍यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था. वहां से 1 नाबालिग समेत 6 महिलाओं को मुक्‍त कराया गया था. मुक्‍त कराई गई महिलाओं में 2 नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र की निवासी हैं. वहीं, 2 चंडी और 1 पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. इस मामले में रामकृष्‍ण नगर थाने में पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्‍लों ने इस मामले की जांच की जिम्‍मेदारी सदर ASP संदीप सिंह को सौंपी है. जानकारी के अनुसार, रितेश के साथ गिरफ्तार की गई महिला ममता उसकी सहयोगी बताई जा रही है. रितेश और ममता दोनों हिलसा के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि ममता पहले शादीशुदा थी, लेकिन ऐश-मौज की जिंदगी जीने की चाहत में उसने पति को छोड़ दिया और भागलपुर के सुहैल नाम के शख्‍स के साथ रहने लगी थी. पटना में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, मोटी रकम लेकर आती थीं कॉल गर्ल्स  ममता का ग्राहक था रितेश पुलिस पूछताछ में ममता ने बताया कि वह अपनी मर्जी से इस धंधे में आई थी. रितेश उसका ग्राहक था. बाद में दोनों साथ मिलकर देह व्यापार का संचालन करने लगे. पुलिस का दावा है कि ये दोनों बड़े-बड़े डॉक्टर, बिल्डर और नेताओं के पास भी लड़कियां भेजा करते थे. काले धंधे से उन्होंने काफी संपत्ति अर्जित की है. दो लग्जरी गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त किया है. दोनों वाहनों पर निजी चालक थे. गिरफ्तार राहुल ममता की गाड़ी चलाता था. मोहल्‍ले वाले भी इनकी ठाट-बाट देखकर दंग रहते थे. प्रेम जाल में फंसीं युवतियां मुक्त कराई गई नाबालिग समेत चंडी की रहने वाली 2 युवतियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि वे प्रेम जाल में फंस कर यहां तक पहुंच गईं. एक लड़के ने उनसे संपर्क किया और उन तीनों को प्रेम जाल में फंसा लिया. आरोप है कि लड़के ने प्यार-मोहब्बत की बातें कीं और शादी का झांसा देकर पटना बुला लिया. इसके बाद उन्‍हें देह व्‍यापार के धंधे में लगा दिया. हिलसा की दो महिलाओं ने पुलिस को बताया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर उन्‍होंने घर छोड़ दिया था. जीवन बसर करने के लिए इस धंधे में उतर गईं. बंगाल की लड़की को नौकरी दिलाने का झांसा देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Crime News, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 07:32 IST