SDM ऑफिस पहुंचा हिंदू परिवार प्रशासन ने वापस दिलाई 100 बीघा जमीन

Sambhal News : संभल के रोडवेज बस स्टैंड के पीछे स्थित करीब दो बीघे के बाग का है. हिंदू परिवार इस बाग में रहते थे. 1978 के दंगों के बाद हिंदू परिवारों का पलायत हो गया. सभी परिवार दूसरे मुहल्ले-कस्बों में जाकर अपना वक्त गुजार रहे थे. इसी बीच पीड़ित हिंदू परिवार एसडीएफ ऑफिस पहुंचा और अपनी पीड़ा बताई. उसके बाद जो हुआ, यकीन नहीं होगा.

SDM ऑफिस पहुंचा हिंदू परिवार प्रशासन ने वापस दिलाई  100 बीघा जमीन