जेवर एयरपोर्ट के पास दो से तीन गुना ऊंची बोली पर बिके प्लॉट्स जानें कीमत
जेवर एयरपोर्ट के पास दो से तीन गुना ऊंची बोली पर बिके प्लॉट्स जानें कीमत
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) देश का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथे नंबर का एयरपोर्ट बन रहा है. इसी के चलते यहां देखते ही देखते जमीन के भाव बढ़कर कई गुना महंगे हो गए हैं. खास बात यह है कि एयरपोर्ट के पास जमीन महंगी करने वालों में प्राइवेट बिल्डर और कॉलोनाइजर ही नहीं यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) भी शामिल है. रेजिडेंशियल प्लाट (Residential Plot) के रेट ही अथॉरिटी ने एक हजार रुपये प्रति गज बढ़ा दिए हैं.
नोएडा. देखते ही देखते जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आसपास जमीनों के रेट (Land Rate) आसमान छूने लगे हैं. हर कोई जमीन लेने के लिए एयरपोर्ट की ओर भाग रहा है. जमीन खरीदने के लिए बोली सिस्टम होने के बाद से यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) को जमीन के अच्छे रेट मिलने लगे हैं. इससे पहले लाटरी सिस्टम से जमीन बेची जाती थी. लेकिन अब तय रेट से दो गुना से लेकर तीन गुना रेट पर जमीन बिक रही है. जमीन खरीदने के लिए आवेदन भी 10 से 15 गुना तक आ रहे हैं. इससे पहले भी अथॉरिटी ने दूध-सब्जी बेचने के लिए बने कियोस्क एक से डेढ़ करोड़ रुपये के बेचे थे.
जानें कल किस रेट बिके हजारों वर्गमीटर के प्लॉट
जानकारों की मानें तो यमुना अथॉरिटी ने 7.5 वर्गमीटर हजार से लेकर 20 हजार वर्गमीटर तक के प्लॉट बेचने के लिए आनलाइन आवेदन मांगे थे. प्लॉट की बिक्री आनलाइन बोली लगाकर होनी थी. 6 प्लॉट के लिए 93 आवेदन आए थे. इसमे से 13 आवेदन कुछ कमी के चलते निरस्त कर दिए गए. इस तरह से बोली में 80 लोग शामिल हुए. अथॉरिटी ने सभी प्लाट के लिए रिजर्व प्राइस तय कर उससे ऊंची बोली लगाने की बात कही थी. जैसे-
7.5 हजार वर्गमीटर वाले प्लाट के लिए रिजर्व प्राइस 6.37 करोड़ रुपये था, लेकिन बिका 14.31 करोड़ रुपये में.
10 हजार वर्गमीटर वाले प्लाट के लिए रिजर्व प्राइस 8.55 करोड़ रुपये था, लेकिन बिका 18.01 करोड़ रुपये में.
12 हजार वर्गमीटर वाले प्लाट के लिए रिजर्व प्राइस 9.95 करोड़ रुपये था, लेकिन बिका 29.05 करोड़ रुपये में.
20 हजार वर्गमीटर वाले प्लाट के लिए रिजर्व प्राइस 15.53 करोड़ रुपये था, लेकिन बिका 26.61 करोड़ रुपये में.
जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने जा रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट, जानें वजह
20 हजार वर्गमीटर वाले प्लाट के लिए रिजर्व प्राइस 15.53 करोड़ रुपये था, लेकिन बिका 26.29 करोड़ रुपये में.
20 हजार वर्गमीटर वाले प्लाट के लिए रिजर्व प्राइस 15.53 करोड़ रुपये था, लेकिन बिका 26.68 करोड़ रुपये में.
यमुना अथॉरिटी अब इन नए रेट पर बेच रही है जमीन
यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो रेजिडेंशियल प्लाट के रेट अभी 17400 रुपये प्रति वर्गमीटर थे जो अब बढ़कर 18510 रुपये हो गए हैं. इसी तरह से ग्रुप हाउसिंग 18200 रुपये से बढ़कर 23140 रुपये हो गए हैं. वहीं इंस्टीट्यूशन 8270 से 10450 रुपये. कॉरपोरेट आफिस 12300 से 16970 रुपये, आईटी 8430 से 11630 रुपये और इंडस्ट्रियल प्लाट के रेट 7010 से बढ़कर 9668 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गए हैं.
यमुना अथॉरिटी ने इसलिए भी बढ़ाए जमीन के रेट
यमुना अथॉरिटी के लिए यह भी एक बड़ा मौका था जब लॉकडाउन में उसने जमीन बेचकर रिकॉर्ड रेवेन्यू कमाया और अपने ऊपर चढ़े बैंक के एक हजार करोड़ रुपये के कर्ज को उतार दिया था. यह वो वक्त था जब बड़ी से बड़ी इंडस्ट्री पर भी ताला लगा हआ था. लेकिन अथॉरिटी ऑनलाइन आवंटन कर अपने जमीन बेच रहा था. जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और यमुना एक्सप्रेस के नजदीक जमीन खरीदने की चाहत में लोग लॉकडाउन के दौरान भी यमुना अथॉरिटी में ऑनलाइन आवेदन जमा कर रहे थे. जमीन की इसी डिमांड के भरोसे अथॉरिटी के अफसरों ने दावा किया है कि आने वाले दो साल में वो अथॉरिटी को कर्ज मुक्त कर देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jewar airport, Land Purchase Case, Online Sale, Yamuna AuthorityFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 09:58 IST