खतरनाक पति तो नहीं आया पकड़ में तो पत्नी को फंसाने के लिए बनाया सीक्रेट प्लान
खतरनाक पति तो नहीं आया पकड़ में तो पत्नी को फंसाने के लिए बनाया सीक्रेट प्लान
स्लग -- एक करोड़ की इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक दा की पत्नी जया मांझी गुपचुप तरीके से इलाज कराने पहुँची थी असर्फी अस्पताल, पुलिस को मिली सूचना,पूरे अस्पताल को लिया सुरक्षा घेरे में,गिरिडीह पुलिस अस्पताल पहुँची,कड़ी सुरक्षा के साथ नक्सली जया को कब्जे में लेकर हुई रवाना
धनबाद (संजय गुप्ता) : ये कहानी फिल्मी तो है, लेकिन पुलिस के साहसिक ऑपरेशन से भी जुड़ी है.. इसमें पुलिस ने एक सीक्रेट ऑपरेशन करते हुए 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कड़ी मेहनत की और आखिरकार एक अस्पताल से उसे दबोच लिया. खास बात ये है कि महिला नक्सली ही नहीं, उसका पति तो उससे ज्यादा बड़ा इनामी था. उस पर तो एक करोड़ रुपये का इनाम है. आइये जानते हैं इस ऑपरेशन की पूरी कहानी.
दरअसल, एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक दा की पत्नी जया मांझी की तलाश में राज्य पुलिस लंबे समय से थी. वह गुपचुप तरीके से अपना इलाज कराने शहर के निजी अस्पताल अशर्फी पहुंची थी. शहर के अशर्फी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, क्योंकि वह कैंसर पीड़ित है. यहां उसका इलाज नाम बदलकर कराया जा रहा था.. लेकिन पुलिस सूत्र भी काफी मजबूत रहे.
पुलिस के आला अफसरों को इस बात की जानकारी लग गई. इसके बाद मंगलवार को गिरिडीह की पुलिस धनबाद पहुंची. अशर्फी अस्पताल से गिरिडीह पुलिस ने नक्सली जया मांझी को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गई है.
गिरिडीह साइबर क्राइम डीएसपी आबिद खान और डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार जया मांझी की गिरफ्तारी का नेतृत्व कर रहे थे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जया मांझी को अशर्फी अस्पताल से गिरिडीह लेकर टीम रवाना हो गई है.
कल ही यह कयास लगाया जा रहे थे कि जया मांझी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन धनबाद पुलिस अशर्फी अस्पताल में सिर्फ सुरक्षा के घेरे में लिए हुए थी. धनबाद पुलिस ने बताया कि धनबाद पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. केवल सुरक्षा घेरे में रखा गया है. आज गिरिडीह पुलिस धनबाद से जया मांझी को अपने साथ ले गई है. जया मांझी भी 25 लाख का इनाम था.
Tags: Dhanbad news, Giridih news, Giridih PoliceFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 17:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed