1 जून को चुनावी रण का अंतिम पड़ाव पीएम मोदी सहित कई बड़े दिग्गज मैदान में

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और अंतिम चरण में 1 जून, शनिवार को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें पीएम मोदी की वाराणसी, हिमाचल प्रदेश की मंडी और हमीरपुर, बिहार की पटना साहिब सहित कई वीआईपी सीट शामिल हैं.

1 जून को चुनावी रण का अंतिम पड़ाव पीएम मोदी सहित कई बड़े दिग्गज मैदान में
Lok Sabha Elections 2024 Phase 7  Date: 25 मई, शनिवार को छठे चरण के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ गया है. लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में एक जून, शनिवार को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 8 राज्यों की शेष 57 सीटों के लिए मतदान होगा. अंतिम चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, कांग्रेस से विक्रामादित्य सिंह, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बिहार की पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद सहित तमाम दलों को कई दिग्गज मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की शेष सीटों पर चुनाव होगा. 8 राज्यों की 57 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को कुल 2105 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. जांच और नाम वापस लेने के बाद अब 904 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. सबसे अधिक प्रत्याशी पंजाब में 8 राज्यों में अगर यह देखा जाए कि सबसे अधिक उम्मीदवार कहां है तो पता चलेगा कि पंजाब की 13 सीटों के लिए 328 उम्मीदवार अपना दावा ठोंक रहे हैं. उत्तर प्रदेश की शेष 13 सीटों पर 144 प्रत्याशी मैदान में हैं. बिहार की 8 सीटों पर 134 उम्मीदवार, ओडिशा की 6 सीटों पर 66, झारखंड की तीन सीटों के लिए 52, हिमाचल प्रदेश की चार सीटों के लिए 37, पश्चिम बंगाल की 9 सीटों के लिए 124 और चंडीगढ़ की एक सीट पर 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीटों पर होगा मतदान लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में बिहार में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. झारखंड की राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. 1 जून, शनिवार को 7वें चरण में हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीट कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. ओडिशा की मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर पर भी एक जून को ही मतदान होगा. पंजाब की जिन 13 सीटों पर आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे उनमें गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को उत्तर प्रदेश में भी 13 सीटों पर मतदान होगा. इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रोबर्ट्सगंज लोकसभा सीट शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में 1 जून को कलकत्ता उत्तर, कलकत्ता दक्षिण, दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. Tags: Jharkhand news, Loksabha Elections, PATNA NEWS, Punjab news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 14:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed