रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लागू होगा नया ट्रैफिक प्लान
रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लागू होगा नया ट्रैफिक प्लान
सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) में ब्लास्ट करने से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) समेत सभी सर्विस रोड बंद कर दिए जाएंगे. परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन (Traffic Route Diversion) प्लान बनाया गया है. आसपास के इलाके की बिजली भी कुछ देर के लिए गुल रहेगी. ब्लास्ट के दौरान नोएडा (Noida) में नो फ्लाइंट जोन भी घोषित रहेगा. एहतियातन आसपास के सभी टावर और बिल्डिंग को सुबह से शाम तक के लिए खाली कराया जा रहा है.
नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिराने की सभी तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं. शनिवार से पड़ोस में बने टावर में रहने वालों के लिए भी सुरक्षा प्लान लागू हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर सियान और एपेक्स टावर को विस्फोट लगाकर गिराया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 28 अगस्त की दोपहर को टावर गिराए जा सकते हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) समेत कई सर्विस रोड भी कुछ वक्त के लिए बंद रहेंगे. हालांकि रविवार होने के चलते रोड़ पर वाहनों की संख्या कम ही होगी. लेकिन वाहन चालकों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन किया गया है. परि चौक (Pari Chowk) और महामाया फ्लाई ओवर दोनों ही साइड से वैकल्पिक रोड खोलकर रास्ता बनाया जा रहा है.
ब्लास्ट के दिन रूट डायवर्जन के यह 5 पाइंट होंगे खास
28 अगस्त के ट्विन टावर ब्लास्ट के दौरान 30 मिनट के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे बंद करने का असर दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक पर न पड़े, इसके लिए नोएडा पुलिस ने पहले से डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. प्लान के मुताबिक दिल्ली-नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर के पास से सेक्टर-37, शशि चौक, सिटी सेंटर, सेक्टर-71 होकर फेज दो की तरफ निकाला जाएगा. इसी तरह से परी चौक की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को जेपी अस्पताल से पहले लेफ्ट टर्न लेकर बांध मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा.
एनएसइजेड से एल्डिको चौक व सेक्टर-108 जाने के लिए एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर जाना होगा.
एनएसइजेड, सेक्टर-83 से सेक्टर-92 चौक और श्रमिक कुंज जाने के लिए एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की तरफ जाना होगा.
सेक्टर-93 श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-82 जाने के लिए श्रमिक कुंज चौक से गेझा तिराहा की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
नोएडा की इस इमारत को तोड़ने पर निकलेगा 3 हजार ट्रक मलबा, जानें मामला
सेक्टर-105 हाजीपुर, सेक्टर-108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर-83, फेज-2 एनएसइजेड जाने वालों को सेक्टर-105 और108 चौक से गेझा तिराहा या नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा.
सेक्टर-82 श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाईओवर का उपयोग कर सेक्टर-132 जाने वाले वाहनों को श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-108 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
पड़ोसियों के लिए 28 अगस्त को यह प्लान होगा लागू
28 अगस्त को सोसाइटियों में आने वाले घरेलू नौकरों को सुबह चार बजे आकर साढ़े छह बजे तक अपना काम खत्म करने के बाद चले जाना होगा.
सुबह 7 बजे 10 मिनट के लिए सोसाइटी के बिजली-पानी बंद कर दिए जाएंगे.
घर से बाहर जाने पर अपने फ्लैट के बाहर एक पर्ची चिपका कर उसकी फोटो आरडब्ल्यूए को भेजनी होगी.
सुबह 7 बजे फ्लैट से बाहर निकलते समय गैस, बिजली-पानी के सभी कनेक्शन बंद कर बिजली का मेन स्विच बंद करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Noida Authority, Supertech twin tower, Traffic AlertFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 11:40 IST