Mathura: करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी बदहाल है कमल कुंड श्री कृष्ण-राधा से है खास रिश्‍ता

Lord Krishna-Radha Kamal Kund: भगवान श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ, लेकिन उनका लालन-पालन गोकुल में हुआ. इस दौरान उन्‍होंने अनेक लीलाएं कीं, जिसमें कमल कुंड का भी नाम है. जानें पूरी कहानी...

Mathura: करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी बदहाल है कमल कुंड श्री कृष्ण-राधा से है खास रिश्‍ता
रिपोर्ट- चंदन सैनी मथुरा. योगीराज श्री कृष्ण ने गोकुल में 11 वर्ष की आयु में अनेक लीलाएं की. कभी पूतना का वध किया, तो कभी बगुला सुर को मार गिराया. भगवान श्रीकृष्ण की ऐसी ही लीलाओं में से एक लीला कमल कुंड की है. इस कुंड को लेकर कई तरह की पौराणिक मान्यताएं और कहानियां हैं. पौराणिक कमल कुंड गोकुल के बौद्ध टीले के समीप बना हुआ है. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण गोकुल में राधा के साथ खेला करते थे. प्रेम और दोनों के बीच होने वाली हर नोंक-झोंक की गवाही भी यह कुंड करता है. अक्सर राधा-कृष्ण क्रीडा करने के लिए कमल कुंड आते थे, जहां कमल के फूल खिले रहते थे. कमल कुंड में खिले कमल के फूल राधा रानी को बहुत पसंद थे और वो कृष्ण से चुनकर लाने को कहती थीं. इसके बाद भगवान श्री कृष्ण कुंड से कमल के फूल लाकर राधा रानी को देते थे. बदहाली पर आंसू बहा रहा कुंड मथुरा जंक्शन से 12 किलोमीटर की दूरी पर कमल कुंड है, जिसका यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री कोष से करोड़ों खर्च कर जीर्णोद्धार कराया था. कुछ दिनों तक तो सबकुछ सही रहा और कमल कुंड के दर्शन करने के लिए पर्यटक भी आते थे, लेकिन अब उसकी बदहाली के कारण यहां कोई नहीं आता. वहीं, ना तो शासन और ना ही स्थानीय प्रशासन कोई देख करता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lord krishna, Mathura newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 10:00 IST