हर साल महिला बनती थी मां पैदा होता था कभी लड़का तो कभी लड़की जब तीसरी बार
हर साल महिला बनती थी मां पैदा होता था कभी लड़का तो कभी लड़की जब तीसरी बार
UP Crime News: उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पिता अपनी नाजों से पाली गई बेटी को बड़े ही सपनों के साथ विदा करता है. मगर, उस बेचारे पिता को क्या पता होता है कि जिस बेटी को उसने जरा भी चोट नहीं आने दी उसके साथ चंद पैसों के लालची क्या ही कर डालेंगे. यहां एक गर्भवती महिला के साथ उसके पति और ससुरालवालों ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे सुनकर किसी का भी खून खौल जाए. आइए जानते हैं पूरा मामला...