कैसे मायावती की जिद ने BSP को डुबोया लोकसभा चुनाव में क्या थी सबसे बड़ी गलती

UP Lok Sabha Chunav Result: मायावती की उदासीनता के कारण उनके समाज के शिक्षित और युवा सदस्य उनसे नाराज दिख रहे हैं और एक विकल्प की तलाश कर रहे हैं. कुछ जगहों पर उन्हें समाजवादी पार्टी या चंद्रशेखर आजाद और कांग्रेस में उन्हें अपनी उम्मीद नजर आती दिखी है.

कैसे मायावती की जिद ने BSP को डुबोया लोकसभा चुनाव में क्या थी सबसे बड़ी गलती
लखनऊ. लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. 2019 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में बसपा को 10 सीटें मिली थीं, लेकिन 2024 में पार्टी एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी. राजनीतिक जानकार बताते हैं बसपा से इस चुनाव में ऐसे ही नतीजों की उम्मीद जताई जा रही थी, क्योंकि उनके पास पहले जैसा संगठन नहीं बचा है. इसके अलावा वह लगातार चुनाव हार रही हैं. अकेले चुनाव लड़ने की बसपा की रणनीति का उल्टा असर रहा. उनके इस निर्णय से पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. बसपा का परंपरागत वोटर्स जाटव समाज भी इस चुनाव में उनसे दूर हो गया. 79 सीटों पर इनके ज्यादातर उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे हैं. सुरक्षित सीट पर कांग्रेस और सपा का जीतना भी बड़ा उदाहरण है. मायावती की उदासीनता के कारण उनके समाज के शिक्षित और युवा सदस्य उनसे नाराज दिख रहे हैं और एक विकल्प की तलाश कर रहे हैं. कुछ जगहों पर उन्हें समाजवादी पार्टी या चंद्रशेखर आजाद और कांग्रेस में उन्हें अपनी उम्मीद नजर आती दिखी है. हालांकि, थोड़े बहुत पुराने इनके वोटर हैं जो अपना नेता मानते हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नतीजे में हो रही है. बसपा के एक बड़े नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बसपा ने इस बार गठबंधन न करके सबसे बड़ी गलती की है. इसके बाद दूसरी बड़ी गलती आकाश आनंद को पद और प्रचार से हटा करके की है. इससे एक संदेश गया कि हम इस चुनाव में भाजपा की टीम के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि ऐसा था नहीं. भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और संविधान बदलने वाला प्रचार तेजी से काम कर रहा था. इसका भी नुकसान बसपा को हुआ, जिससे दलित वोट बिखर गया. उसका फायदा विपक्षी दलों को हुआ. जितनी भी सीट सपा और कांग्रेस ने जीती हैं, उनमें बसपा के वोट बैंक ने बहुत काम किया है. इस पर समीक्षा करने की जरूरत है. वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि मायावती की जिद ने पार्टी को इस कगार पर लाकर खड़ा किया है. बसपा भी अब सीजनल हो गई है. सिर्फ चुनाव के समय ही निकलती है. कार्यकर्ताओं से दूर होती जा रही है. विपक्ष के साथ न मिलकर चुनाव लड़ना इनके लिए खतरा बन गया. पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पूरी तरह फेल रहे. इनकी जगह सपा ने इस फॉर्मूले का ढंग से इस्तेमाल किया और उसे सफलता भी मिली. 2019 में जीते हुए ज्यादातर सांसदों को बसपा ने टिकट नहीं दिया. उसका खामियाजा भुगतना पड़ा. Tags: BSP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, MayawatiFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 23:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed