जिन्ना को वंदे मातरम से क्या थी तकलीफ क्यों राष्ट्रगान बनने का किया विरोध
जिन्ना को वंदे मातरम से क्या थी तकलीफ क्यों राष्ट्रगान बनने का किया विरोध
Vande Mataram Politics: संसद में वंदे मातरम के 150 साल पर हुई बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 1930 के दशक में जिन्ना और मुस्लिम लीग ने राष्ट्रगीत का विरोध क्यों किया था. उन्होंने नेहरू के 1937 के पत्र का उल्लेख किया, जिसमें गीत की पृष्ठभूमि को मुस्लिम समुदाय के लिए संवेदनशील बताया गया था. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक दबाव में गीत में बदलाव किए गए. बाद में संविधान सभा ने वंदे मातरम को राष्ट्रगीत और जन गण मन को राष्ट्रगान के रूप में मान्यता दी.