कानपुर: पुलिस कमिश्नर के पास आई उत्पाती बंदरों की शिकायत व्यापारी बोले- हमें बंदरों के आतंक से बचाइए

Kanpur News: उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी आज पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के पास ऐसी शिकायत लेकर पहुंचे जिससे खुद पुलिस कमिश्नर भी हैरान रह गए. दरअसल कलेक्टर गंज के व्यापारी और आसपास के लोग इस समय बंदरों के आतंक से बहुत परेशान हैं. उनका कहना है की सैकड़ों की तादाद में बंदर कभी दुकानों पर हमला करते हैं तो कभी किसी के घर में घुसकर उत्पात मचाते हैं जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं.

कानपुर: पुलिस कमिश्नर के पास आई उत्पाती बंदरों की शिकायत व्यापारी बोले- हमें बंदरों के आतंक से बचाइए
हाइलाइट्सबन्दरों के उत्पात से परेशान व्यापारी, कमिश्नर के पास पहुंचेसैकडों की झुंड में लोगों को कर चुके हैं घायलपुलिस कमिश्नर ने समस्या से जल्द निजात का दिया भरोसा कानपुर: कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी आज पुलिस कमिश्नर के सामने अपनी अनोखी समस्या लेकर हाजिर हुए. अमूमन व्यापारी पुलिस- प्रशासन के पास चोरी या करोबार संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर जाते हैं लेकिन आज कानपुर के व्यापारी एक अनूठी शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर के पास पंहुचे. उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी आज पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के पास ऐसी शिकायत लेकर पहुंचे जिससे खुद पुलिस कमिश्नर भी हैरान रह गए. दरअसल कलेक्टर गंज के व्यापारी और आसपास के लोग इस समय बंदरों के आतंक से बहुत परेशान हैं. उनका कहना है की सैकड़ों की तादाद में बंदर कभी दुकानों पर हमला करते हैं तो कभी किसी के घर में घुसकर उत्पात मचाते हैं जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं. जल्द होगा समस्या का निराकरण पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के आवास में पहुंचे व्यापारियों ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से यह मांग की है कि बंदरों के आतंक को लेकर कोई ऐसा कदम उठाया जाए जिससे व्यापारी व आम जनता इनके आतंक से निजात पा सके. इस पर पुलिस कमिश्नर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बन्दरों के उत्पात की समस्या को लेकर व्यपारी वर्ग के लोग आज मुलाकात करने आए थे. व्यपारियों की यह समस्या मेरे संज्ञान में है, मेरे द्वारा वन विभाग को इस पूरे मामले में कार्यवाई के लिए निर्देशित किया गया है, जल्द इस समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा. झुंड बनाकर करते हैं लोगों पर हमला गौरतलब है कि बंदर पहले कानपुर शहर के गंगा के घाटों या जंगल के इलाकों की तरफ बाहरी क्षेत्र में ज्यादा पाए जाते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में बंदर शहर के अलग-अलग हिस्सों में झुंड बनाकर लोगों पर हमला कर रहे हैं, तो कभी व्यापारियों की दुकान या सार्वजनिक स्थलों पर उत्पात मचा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kanpur news, Kanpur Police, Uttarpradesh news, Uttarpradesh policeFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 17:56 IST