Jhansi News: टेडी बियर बनाना सीखेंगे झांसी के युवा ऐसे करें ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
Jhansi News: टेडी बियर बनाना सीखेंगे झांसी के युवा ऐसे करें ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
One District One Product Jhansi: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत झांसी में युवाओं को टेडी बियर (सॉफ्ट टॉयज) बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस ट्रेनिंग का मकसद वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा देना है.
रिपोर्ट:शाश्वत सिंह
झांसी. यूपी के झांसी में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (One District One Product) को बढ़ावा देने के लिए अब युवाओं को भी इससे जोड़ा जायेगा.उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत झांसी जनपद में अब सॉफ्ट टॉयज बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. नवंबर महीने के पहले सप्ताह से प्रशिक्षण की शुरुआत हो जाएगी. झांसी में इस तरह का यह पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. वहीं, इस प्रशिक्षण से ओडीओपी में शामिल सॉफ्ट टॉयज के निर्माण को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी.
बहरहाल, नवंबर महीने में सॉफ्ट टॉयज ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. शुरुआत में दो बैच होंगे. दोनों बैच के लिए 27-27 अभ्यर्थियों को चुना जायेगा. तीन महीने के इस प्रशिक्षण में सॉफ्ट टॉयज बनाने के साथ ही कम्प्यूटर और इंग्लिश भी सखाई जाएगी. झांसी शहर के राजकीय विद्यालय को इस कोर्स के लिए प्रशिक्षण सेंटर बनाया गया है. सॉफ्ट टॉयज में रुचि रखने वाले युवक युवतियों से आवेदन मंगाए जा रहे हैं.प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद युवाओं के लिए रोजगार और उद्यम दोनों माध्यम खुल जाएंगे.
ODOP से मिली आजीविका
आपको बता दें कि झांसी में कई लोग वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से जुड़ कर आजीविका कमा रहे हैं. इसके उत्पादन से जुड़कर कई लोगों ने स्वरोजगार भी शुरू किए हैं. सॉफ्ट टॉय को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने भी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत काउंटर दिए हैं. आईटीआई झांसी के प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार शाक्य ने बताया कि कौशल विकास में सॉफ्ट टॉयज प्रशिक्षण जोड़े जाने से झांसी के युवाओं को काफी फायदा होगा.वहीं, पंजीकरण से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 7007229963 पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 10:30 IST