खुशखबरी! झांसी मंडल में बढ़ने लगा राष्ट्रीय पक्षी मोर का कुनबा वन विभाग की गणना में हुआ खुलासा

झांसी मंडल में राष्ट्रीय पक्षी मोर की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. वन विभाग के मुताबिक, 2019 में झांसी मंडल में मोर की संख्या 205 थी, जो अब बढ़कर 300 के पार पहुंच गई है.

खुशखबरी! झांसी मंडल में बढ़ने लगा राष्ट्रीय पक्षी मोर का कुनबा वन विभाग की गणना में हुआ खुलासा
रिपोर्ट:शाश्वत सिंह झांसी. यूपी के झांसी मंडल में राष्ट्रीय पक्षी मोर की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. वन विभाग द्वारा की गई गणना में यह बात सामने आई है. वन विभाग द्वारा हर 3 साल में पशु और पक्षियों की गणना करवाई जाती है. इस गणना का उद्देश्य यह पता करना होता है कि पशु पक्षियों की संख्या घटी है या फिर बढ़ी है. पिछली गणना वर्ष 2019 में की गई थी.उस वक्त की गणना के अनुसार, झांसी मंडल में मोर की संख्या 205 थी, जो कि अब बढ़कर 300 के पार पहुंच गई है. यह आंकड़े हाल ही में वन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. झांसी के डीएफओ एमपी गौतम के अनुसार, झांसी जिले में वर्ष 2019 में 100 मोर थे. इनकी संख्या अब बढ़कर 155 हो गई है. 2019 में ललितपुर में 55 मोर थे. वर्ष 2022 में इनकी संख्या 65 हो गई है. जबकि जालौन में 2019 में 50 मोर थे. 2022 में यह संख्या 80 हो गई है. दरअसल 3 साल पूरे होने पर वन विभाग द्वारा पशु पक्षियों की गणना की गई थी. झांसी की सात रेंजों में यह निगरानी की गई थी. साथ ही अन्य वन्य जीवों और पक्षियों की निगरानी भी लगातार की जा रही है. राष्ट्रीय पक्षी की संख्या बढ़ना गौरव का विषय झांसी मंडल के वन संरक्षक कैलाश प्रकाश ने बताया कि झांसी मंडल में वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं.वन विभाग के अधिकारियों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता है. इन सब के कारण जागरूकता से झांसी मंडल में मोर की संख्या बढ़ गई है. साथ ही कहा कि राष्ट्रीय पक्षी की संख्या बढ़ना हमारे लिए गौरव की बात है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 13:33 IST