झांसी: इस शिवालय में 1100 शिवलिंगों से मिलाकर बना है एक शिवलिंग रानी लक्ष्मीबाई भी आती थीं इस मंदिर
झांसी: इस शिवालय में 1100 शिवलिंगों से मिलाकर बना है एक शिवलिंग रानी लक्ष्मीबाई भी आती थीं इस मंदिर
झांसी में एक शिवालय ऐसा भी जहां एक शिवलिंग पर जल चढ़ाने से 1100 शिवलिंगों को जल चढ़ाने के बराबर का पुण्य मिलता है.इस मंदिर का नाम है हजारिया महादेव मंदिर जो प्रसिद्ध पानी वाली धर्मशाला के पास स्थित है.यहां वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई भी पूजा करने आती थीं.
रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी. यूपी का झांसी अपने शिवालयों के लिए मशहूर है. शहर में एक शिवालय ऐसा भी जहां एक शिवलिंग पर जल चढ़ाने से 1100 शिवलिंगों के बराबर पुण्य मिलता है. इस मंदिर का नाम है हजारिया महादेव मंदिर, जो प्रसिद्ध पानी वाली धर्मशाला के पास स्थित है. यहां वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई भी पूजा करने आती थीं. मराठों के समय का बना यह मंदिर आज भी पूरी तरह सुरक्षित है.
झांसी के हजारिया महादेव मंदिर में बना शिवलिंग कुल 1100 छोटे शिवलिंगों को मिलाकर बनाया गया है. इस शिवलिंग पर कुल 10 चक्र बने हुए हैं. हर चक्र में 110 छोटे शिवलिंग बने हुए हैं.
यहां विराजमान है शिव पंचायत
मंदिर के पुजारी पंडित सुखनंदन चतुर्वेदी ने बताया कि इस एक शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से 1100 शिवलिंगों पर जल चढ़ाने के बराबर का लाभ तो मिलता ही है. इसके साथ ही इस मंदिर में एक और अनोखी बात है. आमतौर पर शिव मंदिरों में शिव परिवार विराजमान होता है, लेकिन इस मंदिर में शिव पंचायत बैठती है. इस पंचायत में भगवान शिव के अलावा भगवान सूर्य, मां दुर्गा, भगवान विष्णु और भगवान गणेश भी विराजमान हैं.
लक्ष्मीबाई आती थीं जलाभिषेक करने
मराठा द्वारा बनाए गए इस मंदिर से महारानी लक्ष्मीबाई का विशेष लगाव था. इतिहासकार सुरेश दुबे ने बताया कि महारानी लक्ष्मी बाई अपनी बग्गी में बैठकर इस मंदिर में जलाभिषेक करने आती थीं. पानी वाली धर्मशाला के जीर्णोद्धार होने के बाद इस मंदिर में भक्तों की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है. सावन में लोग यहां दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. महादेव के इस मंदिर में जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से आता है, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jhansi news, Lord Shiva, SawanFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 13:33 IST