मैं कभी भीख नहीं मागूंगा सिलिंडर ब्लास्ट में दोनों पैर गंवाने वाले धर्मपाल बने सबके लिए प्रेरणा

Positive Story: गाजियाबाद के रहने वाले धर्मपाल के 1994 में सिलिंडर ब्लास्ट में दोनों पैर कट गए थे. इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक दुकान खोलकर कर परिवार पाल रहे हैं.

मैं कभी भीख नहीं मागूंगा सिलिंडर ब्लास्ट में दोनों पैर गंवाने वाले धर्मपाल बने सबके लिए प्रेरणा
रिपोर्ट- विशाल झा गाजियाबाद. अक्सर जिंदगी में कभी-कभी कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं, जो पूरी जिंदगी को बदल कर रख देते हैं. वहीं, इंसान की सोचने और समझने की क्षमता पूरी तरीके से बदल जाती है. आज हम ऐसी ही एक कहानी आपके बीच लेकर आए हैं. दरअसल साल था 1994 जब आम दिनों की तरह ही धर्मपाल वेल्डिंग का काम कर रहे थे. उन्हें एहसास भी नहीं था कि बस कुछ देर में ही उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा होने वाला है. कुछ ही देर बाद दोपहर के समय एक सिलिंडर ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में में धर्मपाल के दोनों पैर कट गए. शुरुआत में तो इलाज कराने के भी पैसे नहीं थे, लेकिन आसपास के लोगों ने धर्मपाल की मदद की जिसके बाद वह अपनी जिंदगी की गाडी कों पटरी लेकर आए. परिवार के लिए हैं प्रेरणा स्वरूप NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए धर्मपाल कहते हैं कि मैं कभी भीख नहीं मागूंगा. मुझे अपनी मेहनत से कमाना है और घर चलाना है इसलिए मैं ये टॉफी, बिस्कुट, गुटखा बेचने आदि का काम करता हूं’. धर्मपाल के दोनों पैर स्टील के हैं. इसके बावजूद वह रोज मूविंग मोबाइल स्कूटर पर अपने बेचने का सामान लेकर दुकान तक जाते और आते हैं. इसी हिम्मत के कारण धर्मपाल अपने बच्चों और पत्‍नी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. जानिए क्यों नहीं ली सरकारी मदद NEWS 18 LOCAL ने जब धर्मपाल से सवाल किया कि कोई सरकारी मदद क्यों नहीं ली, तो कहने लगे कि उस लाभ के लिए बहुत सारी कागजी प्रक्रिया होती है. उससे बेहतर है कि जब तक मेरे हाथ-पैर मेरा साथ दे रहे हैं. मैं ऐसे ही काम करते रहूंगा. गाजियाबाद के चौधरी मोड से थोड़ी ही दूर पर स्थित दुकान पर बैठे धर्मपाल को पहली बार देख कर कोई नहीं कह सकता कि कुर्सी पर बैठे व्यक्ति की जिंदगी कितनी चुनौतियों भरी हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ghaziabad News, Positive Story, UP newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 17:04 IST