रिवर्स ब्रेन ड्रेन क्या है वियतनाम ने अपनाया भारत करे तो US छूटेगा पीछे
दुनिया भर में भारतीय मूल के करीब1.8 करोड़ लोग है. इंजीनियर, टेक विशेषज्ञ और वित्तीय पेशेवर दुनिया की बड़ी- बड़ी कंपनियों को लीड कर रहे हैं. अगर वियतनाम की तर्ज पर रिवर्स ब्रेन ड्रेन के तहत भारतीय मूल के स्पेशलिस्ट वापस लौटते हैं तो वो अपने स्टार्टअप इकोसिस्टम, फिनटेक यहां लाकर भारत की स्थिति मजबूत कर सकते हैं.
