रातोंरात क्यों खाली हो गया एक भरापूरा गांव जंगल से आई आफत और सब तबाह हो गया!

सरायकेला के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथी हैं. ये हाथी जंगल के होते हुए अक्सर बस्तियों तक पहुंच जाते हैं. हालांकि इस दौरान हाथियों के साथ भी कई बार दुर्घटना हो जाती है. कभी कोई ट्रेन की चपेट में आ जाता है तो कभी गहरे गड्ढे में गिर जाता है.

रातोंरात क्यों खाली हो गया एक भरापूरा गांव जंगल से आई आफत और सब तबाह हो गया!
Seraikela Local News: आदमी बड़ी मुश्किल से एक घर बनाता है. अपना परिवार पालता है. लेकिन तब क्या जब सालों कड़ी मेहनत के बाद तैयार आशियाना पलभर में ही तबाह हो जाए. झारखंड के सरायकेला के गांव के लोगों के साथ ऐसा ही कुछ हादसा हुआ. यहां एक-दो नहीं बल्कि पूरे 15 परिवार एक झटके में ही उजड़ गए. सरायकेला जिला मुख्यालय से करीबन 80 किलोमीटर दूर है बनगोड़ा गांव. यह कुमारी गांव का टोला है. यहां पर कभी 15 परिवार रहते थे. लेकिन आज यह गांव वीरान पड़ा है. अब यहां इनसान नहीं बल्कि हाथियों का ‌कब्जा है. यहां 14 से अधिक हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है. हाथियों ने घरों और फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. हैंडपंप, घर में रखा सामान सभी तहस-नहस हो गए हैं. हालत यह है कि गांव के लोग अब अपने घरों को छोड़कर या तो सरकारी स्कूल या फिर किसी ओर के घर पर शरण ले रखी है. इस समस्या के निपटने का वन विभाग के पास कोई समाधान नहीं है. पिछले महीने भी मचाया था उत्पात पिछले महीने 25 जून को सरायकेला जिले के कुकुडु और नीमड़ीह प्रखंड में जंगली हाथियों ने खूब उत्पात मचाया. 10-12 हाथियों का झुंड प्रखंड के गांवों में घुस गए. कुकुडु प्रखंड के कुमारी गांव में हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया. हाथियों ने गांव के बिजली के खंभे को गिरा दिया. खंभा गिरने से कई घरों में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई. हाथियों ने दो कच्चे मकान को भी धवस्त कर दिया. Tags: Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 14:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed