जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलेगा क्या हैं आरक्षण के नियम
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलेगा क्या हैं आरक्षण के नियम
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साल 2025 में जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. भारत में 600 से ज्यादा जवाहर नवोदय विद्यालय हैं. इनमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है.
नई दिल्ली (Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission). जवाहर नवोदय विद्यालय भारत के टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल है. जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलना आसान नहीं है. इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित किया जाने वाला कठिन एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है. जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर क्लास 6 एडमिशन फॉर्म उपलब्ध हैं. इच्छुक अभिभावक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया कठिन है (JNV Admission). फीस नहीं लगने की वजह से एडमिशन के लिए कॉम्पिटीशन रेट काफी हाई हो जाता है. जवाहर नवोदय विद्यालय देश के सबसे सरकारी स्कूलों की लिस्ट में शामिल है. यहां कुछ विशेष वर्गों के स्टूडेंट्स को आरक्षण यानी रिजर्वेशन भी दिया जाता है. अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो जानिए सभी जरूरी नियम. साथ ही देखिए, आपके राज्य में कितने नवोदय विद्यालय हैं.
Top Govt School: नवोदय विद्यालय टॉप सरकारी स्कूल कैसे है?
भारत के विभिन्न राज्यों में 600 से ज्यादा नवोदय विद्यालय हैं. यहां होने वाली बेहतरीन पढ़ाई, इन्फ्रास्ट्रक्चर और टीचिंग फैसिलिटी की वजह से यह टॉप सरकारी स्कूल है. यह CBSE से संबद्ध रेजिडेंशियल स्कूल है. इसमें ट्यूशन फीस माफ होती है. हालांकि 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स हर महीने 600 रुपये विद्यालय विकास निधि में जमा करवाते हैं. सरकारी कर्मचारी के बच्चों के लिए यह फीस 1500 रुपये महीना है. एससी, एसटी, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के बच्चों और लड़कियों के लिए फीस माफ है.
यह भी पढे़ं- देश के टॉप सरकारी स्कूल में एडमिशन शुरू, मुफ्त में होगी क्लास 6 की पढ़ाई
JNV Admission Guidelines: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के नियम क्या हैं?
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए कठिन एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है (JNVST). नवोदय विद्यालय समिति की इस परीक्षा का नाम जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) है. नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए कुछ जरूरी नियम बनाए गए हैं-
1- स्टूडेंट्स सिर्फ अपने ही जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए फॉर्म भरते समय निवास प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है. साथ ही उसी जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं पास होना भी अनिवार्य है.
2- जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन हासिल करने के लिए अभ्यर्थी का सरकारी/ सरकारी सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त स्कूल से क्लास 3, 4 और 5 में फुल टाइम पढ़ाई करना और हर क्लास को पास करना भी जरूरी है.
3- नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सिर्फ एक बार ही शामिल होने का मौका मिलता है. कोई भी स्टूडेंट इस एग्जाम में दोबारा नहीं बैठ सकता है. फॉर्म भरते समय इस संबंध में गलत जानकारी देने की भूल न करें. पकड़े जाने पर एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा.
4- नवोदय विद्यालय में कम से कम 75 फीसदी सीटें उस जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व होती हैं. बाकी 25 फीसदी सीटें जिले के आरक्षण मानदंड के अनुसार शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर भरी जाती हैं.
5- नवोदय विद्यालय में ग्रामीण कोटा से एडमिशन लेने के लिए उसी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी/ सरकारी सहायता प्राप्त/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से तीसरी, चौथी तथा पांचवी कक्षा में पास होना जरूरी है.
6- जिन स्टूडेंट्स ने किसी शहरी क्षेत्र में स्थित स्कूल से तीसरी, चौथी तथा पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की होगी, उन्हें शहरी क्षेत्र का ही माना जाएगा.
यह भी पढ़ें- यहां करवाएं बच्चे का एडमिशन, मुफ्त में हो जाएगी पढ़ाई, रहना-खाना भी फ्री..
Navodaya Vidyalaya Reservation Guidelines: जवाहर नवोदय विद्यालय में रिजर्वेशन का क्या नियम है?
जवाहर नवोदय विद्यालय की हर ब्रांच में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व होती हैं. वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति के स्टूडेंट्स को जिले की जनसंख्या के अनुपात में रिजर्वेशन देने का नियम है. हालांकि राष्ट्रीय अनुपात 15 फीसदी अनुसूचित जाति और 7.5 फीसदी अनुसूचित जनजाति से कम और 50 फीसदी (दोनों को जोड़कर) से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा कुल सीटों में से एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व रखने का नियम भी है.
यह भी पढ़ें- सबसे सस्ते स्कूल, 1 की एडमिशन फीस है सिर्फ 25 रुपये, खूब निकलते हैं टॉपर
JNV School List: भारत में कितने नवोदय विद्यालय हैं?
भारत के विभिन्न राज्यों में कई जवाहर नवोदय विद्यालय हैं-
आंध्र प्रदेश – 15
अरुणाचल प्रदेश – 17
असम – 27
बिहार – 39
चंडीगढ़ – 1
छत्तीसगढ़ – 28
दादर नागर हवेली और दमन दीव – 3
दिल्ली – 2
गोवा – 2
गुजरात – 34
हरियाणा – 21
हिमाचल प्रदेश – 12
जम्मू कश्मीर – 20
झारखंड – 26
कर्नाटक – 31
केरल – 14
लद्दाख – 2
लक्षद्वीप – 1
पश्चिम बंगाल – 18
उत्तराखंड – 13
उत्तर प्रदेश – 76
अंडमान निकोबार – 3
त्रिपुरा – 8
तेलंगाना – 9
सिक्किम – 4
राजस्थान – 35
पुडुचेरी – 4
पंजाब – 23
ओडिशा – 31
नगालैंड – 11
मिजोरम – 8
मेघालय – 12
मणिपुर – 11
महाराष्ट्र – 34
मध्यप्रदेश – 54
Tags: Admission Guidelines, Jawahar Navodaya Vidyalaya, School Admission, School educationFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed