‘बन तो रही है मोदी जी की सरकार लेकिन मजबूत विपक्ष भी तो मिल गया भाई
‘बन तो रही है मोदी जी की सरकार लेकिन मजबूत विपक्ष भी तो मिल गया भाई
गाजियाबाद की पॉश कालोनी वसुंधरा के प्रमुख आदर्श पार्क, सुबह का साढ़े 7 बजे का समय, धूप बढ़ रही है, लेकिन पार्क में इतनी हरियाली है कि तमाम लोग वॉक कर रहे हैं, कुछ लोग योगा कर रहे हैं. हर तरफ चुनाव की चर्चा चल रही थी.
गाजियाबाद. गाजियाबाद की पॉश कालोनी वसुंधरा के प्रमुख आदर्श पार्क, सुबह का साढ़े 7 बजे का समय, धूप बढ़ रही है, लेकिन पार्क में इतनी हरियाली है कि तमाम लोग वॉक कर रहे हैं, कुछ लोग योगा कर रहे हैं, वहीं पार्क के अंदर गेट पर पड़े टीन शेड में पंखे के नीचे कई सीनियर सिटीजन बैठे हैं और कई युवा जो शायद सैर कर आए हैं, पसीने से भीगे हैं, वो भी यहीं बैठ गए. चुनाव की चर्चा पहले से चल रही थी, ये लोग भी शामिल हो गए.
सीनियर सिटीजन शर्मा अंकल, इसी नाम से उन्हें बुलाया जा रहा था. वे बोले मैं तो पहले ही कर रहा था कि सरकार मोदी की ही बनेगी. वहीं, सामने बैठे त्यागी जी बोले. लेकिन कल तक आप तो 400 सीटों की बात कर रहे थे, लेकिन 300 भी नहीं पहुंच जाए. तभी एक और बुजुर्ग, जिनका बातचीत का लहजा पूर्वांचल का लग रहा था, तपाक से बोले, देश. सरकार बनने से मतलब होना चाहिए, सीटें कम या ज्यादा से क्या फर्क पड़ता है. योगा करते-करते भी लोग चुनावी चर्चा में भाग ले रहे थे.
यहां बैठे एक बुजुर्ग ने गुप्ता जी ओर देखते हुए कहा, ये (कांग्रेसी) तो 295 सीटें लाकर सरकार बना रहे थे, क्या हुआ. इतना बोलना था कि गुप्ता जी शुरू हो गए. सरकार बनती है या नहीं यह तो आज की मीटिंग में तय होगा. नितीश बाबू और नायडू अगर इधर आ गए तो सरकार बन जाएगी. फिलहाल कांग्रेस 99 सीटें जीतें हैं, ये बड़ी जीत है और आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन 230 सीटों तक पहुंच गया है. सरकार बने या न बनें, यह बाद की बात है लेकिन इस तरह मजबूत विपक्ष मिल गया है. मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष जरूरी है. हमारे लिए यही खुशी की बात है. इस बार अगर गठबंधन सरकार नहीं बना पाया तो अगली बार बना ही लेगा.
अब गुप्ता जी को मौका मिल गया और बोले उत्तर प्रदेश और खासकर अयोध्या में जहां पर राम मंदिर बनाया गया, वही भाजपा हार गयी. कहते हैं कि सरकार बनाने का रास्त उत्तर प्रदेश से होकर जाता है, एनडीए यहीं हार गया. तभी एक और बुजुर्ग लंबी सांस लेते हुए बोले, भाई वहां तो एयरपोर्ट बना, रेलवे स्टेशन बना, इतना डेवलपमेंट हुआ, इसके बाद भी लोगों ने भाजपा को वोट न देकर दगा दे दिया. ये ठीक नहीं है.
यहां पर कुछ कट्टर भाजपाई नतीजों से दुखी दिखे. उनका मानना था कि 300 से अधिक सीटें केवल भाजपा जीतेगी और अकेले दम पर मजबूत सरकार बनाएगी. गुप्ता जी ने एक बार फिर त्यागी जी को छेड़ा, कल लड्डू बांटने की बात हो रही थी और पैसे भी जुटाए गए थे, कहां गए लड्डू. तभी झा साहब (इसी नाम से संबोधन किया जा रहा था) बोले, सरकार तो बनने दो लड्डू मिल जाएंगे. गुप्ता जी बोले क्यों क्या सरकार बनने में कोई शंका है. नहीं… नहीं, बिल्कुल नहीं. सरकार तो मोदी जी की बन ही रही है. इन चर्चाओं के बीच शर्मा जी बोले, भाई 9 बज गए हैं, अब घर चला जाए .इस तरह सभी एक दूसरे से राम..राम जी और नमस्कार कह कर विदा ली.
Tags: 2024 Loksabha Election, Modi governmentFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 10:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed