आजमगढ़ उपचुनाव: बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज कहा- हार के डर से नहीं दिखा रहे चेहरा

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करने आए भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इसके साथ ही कहा कि लोग अखिलेश यादव की हार का एक कारण और भी बताते हैं कि उनके पास बताने के लिए यहां कुछ भी नहीं है. कोरोना काल में उन्होंने यहां के लोगों की सुध नहीं ली, जबकि मुख्यमंत्री जी तीन बार यहां आए.

आजमगढ़ उपचुनाव: बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज कहा- हार के डर से नहीं दिखा रहे चेहरा
आजमगढ़. उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल आजमगढ़ में डेरा डाले हुए हैं और अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ नहीं आना चाहते हैं, क्योंकि उनको लगता है कि वह सीट को लूज कर रहे हैं. शलभ मणि त्रिपाठी ने इसके साथ ही कहा, ‘लोग एक कारण और भी बताते हैं कि अखिलेश यादव को बताने के लिए यहां कुछ भी नहीं है. कोरोना काल में उन्होंने यहां के लोगों की सुध नहीं ली, जबकि मुख्यमंत्री जी तीन बार यहां आए.’ ये भी पढ़ें- आजमगढ़ उपचुनाव : बीजेपी के बाद अब उलेमा काउंसिल ने सपा को दिया जोर का झटका वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे घमासान को लेकर उन्होंने कहा कि शिवसेना बाला साहब के विचारों से नॉट रीचिवल होती चली गई. बाला साहब का जो विचार था राष्ट्रवाद का विचार था… हिंदुत्व का विचार था… महाराष्ट्र के समग्र विकास का था… उससे नॉट रीचिवल होते चले गए. उन्होंने कहा, ‘आज खबर आ रही है कि उनके मंत्री नॉट रीचिवल हो गए हैं तो जिस दल में बाला साहब के विचारों से खुद को नॉट रीचिवल कर लिया, उनके मंत्री-विधायक तो नॉट रीचिवल होंगे ही होंगे. इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है. हम तो सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में बैठे हैं. महाराष्ट्र का विकास हो महाराष्ट्र सही रास्ते पर चले हमें बस इसी बात का चिंता है.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Akhilesh yadav, Azamgarh news, UP BJPFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 12:24 IST