सुंदर लड़की से शादी बरेली के अमरीश की कहानी जिसे मुंबई में बना डाला रजा
Bareilly Amrish Goswami: बरेली के बिशारतगंज निवासी अमरीश गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि परिचित युवकों ने नौकरी और शादी का लालच देकर उसे मुंबई ले जाकर धर्मांतरण कराने के साथ उसके नाम पर 14 फर्जी बैंक खाते खुलवाए, जिनमें करोड़ों की साइबर ठगी हुई. फर्जी खातों के कारण उसे बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया और तीन महीने जेल में बिताने पड़े.