Agra News: पीएसी का बैंड देशभक्ति के गीतों की सजाता है सरगम आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध!

देशभक्ति का लोगों में जज्बा जगाए रखने के लिए आगरा में पीएसी की 15वीं वाहिनी के जवान हर रविवार और शनिवार को लोगों के सामने देशभक्त के गानों पर बेहतरीन प्रस्तुति देते हैं.

Agra News: पीएसी का बैंड देशभक्ति के गीतों की सजाता है सरगम आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध!
रिपोर्टर: हरीकांत शर्मा आगरा: देशभक्ति का लोगों में जज्बा जगाए रखने के लिए आगरा में पीएसी की 15वीं वाहिनी के जवान हर रविवार और शनिवार को लोगों के सामने देशभक्त के गानों पर बेहतरीन प्रस्तुति देते हैं. लोगों को भी 15वीं वाहिनी के इन जवानों के द्वारा बजाई गई धुन भी खूब पसंद आती है और बड़ी तादात में लोग इसे देखने के लिए एकत्रित होते हैं.साथ ही इस मूवमेंट को अपने फोन में कैद कर सेल्फी खींचते हैं. यह पलबेहद खास तब हो जाता है जब इन जवानों की प्रस्तुति के बाद वहां उपस्थित जनता तालियों से उनका हौसला अफजाई करती है. इस बैंड में लगभग 15 जवान शामिल होते हैं जो अलग-अलग देश भक्ति के गानों पर लोगों के सामने अपनी मनमोहक प्रस्तुति पेश करते हैं . इन जवानों का परफॉर्मेंस यहां आने वाले पर्यटकों को भी खूब लुभा रहा है. गुडगांव से आगरा घूमने आए दंपत्ति ने जब आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर इन जवानों की धुन को सुना तो मंत्रमुग्ध हो गए.उन्होंने इन जवानों के प्रयास की खूब प्रशंसा की और कहा कि देश भक्ति को जज्बा बढ़ाने के लिए इस तरह का प्रयास बेहद जरूरी है. पर्यटकों को भी इन जवानों के संगीत को सुनकरप्रसन्न हो जाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agra newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 14:59 IST