एकमात्र ट्रेन जिसमें आम- खास कोई नहीं करता सफर रेलवे किसके लिए कर रहा ये खर्च

Indian Railway News: भारतीय रेलवे की ये ट्रेन चर्चा में है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इसके बारे में हॉटस्‍टार की एक डॉक्‍यूमेंट्री में बताया गया है. यह ट्रेन आम लोगों और खास लोगों दोनों के लिए नहीं चलाई जाती. ऐसे में इस ट्रेन को चलाने का आखिर मकसद क्‍या है. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्‍तार में बताते हैं.

एकमात्र ट्रेन जिसमें आम- खास कोई नहीं करता सफर रेलवे किसके लिए कर रहा ये खर्च