Agra: विलायती बहू बनी कौतूहल आगरा के छोरे ने इंग्लैंड की लड़की से रचाई शादी पढ़ें लव स्‍टोरी

Love Story: आगरा के युवक और इंग्‍लैंड की युवती की शादी इन दिनों चर्चा में है. आगरा के रहने वाले पालेंद्र ने न सिर्फ अपने प्यार को पाने में सफलता हासिल की बल्कि उसको 7 समुद्र पार से बुलाकर अपने हिन्दू रीति रिवाज से शादी भी कर ली. जबकि इंग्लैंड की रहने वाली हैना हाबिट को गांव का अंदाज खूब भा रहा है.

Agra: विलायती बहू बनी कौतूहल आगरा के छोरे ने इंग्लैंड की लड़की से रचाई शादी पढ़ें लव स्‍टोरी
रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा आगरा. प्यार किसी जाति बंधन या फिर किसी क्षेत्र का मोहताज नहीं होता है. कालांतर में आपने कई दिलचस्प मुहब्बत के किस्से सुने होंगे, लेकिन आज आप को बताने जा रहे हैं अजब प्रेम की गजब कहानी के बारे में. मोहब्बत की नगरी आगरा के रहने वाले छोरे ने न सिर्फ अपने प्यार में सफलता हासिल की बल्कि उसको 7 समुद्र पार से बुला कर अपने हिन्दू रीति रिवाज से शादी भी कर ली. आगरा के नगला गाढ़ी गांव के रहने वाले पालेंद्र को इंग्लैंड की रहने वाली हैना हाबिट अपना दिल दे बैठी. प्रेम परवान चढ़ा और दोनों का प्यार शादी में बदल गया है. बीते दिनों प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले 28 वर्षीय पालेंद्र ने अपने गांव के ही मंदिर में अपनी प्रेमिका से शादी की है. अब हैना एक भारतीय बहू की तरह गांव में ही रह रही है, तो वहीं विलायती बहू पाकर परिवार वाले भी बेहद खुश हैं. नगला गाढ़ी के रहने वाले पालेंद्र सिंह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. बात लॉकडाउन की है, जब वह वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे .वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे. अपने धर्म के प्रचार प्रसार के लिए रिलिजियस थॉट सोशल मीडिया पर शेयर करते थे. इस दौराना सोशल मीडिया पर ही इंग्लैंड की रहने वाली हैना से संपर्क हुआ, वो भी भारतीय कल्चर को बेहद पसंद करती थी.दोनों में बात शुरू हुई और कब बात प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला. इंग्लैंड की बहू पाकर सास बहुत खुश पालेंद्र सिंह जॉइंट फैमिली में रहते हैं. भरे पूरे परिवार में माता-पिता दादी भाई बहन शामिल हैं. हैना भी परिवार के साथ घुल मिल रह रही है. भले ही बहू को हिंदी नहीं आती है, लेकिन इशारों में सारी बातें हो जाती हैं.वहीं, पति पालेंद्र सिंह भी ट्रांसलेशन में मदद करते हैं. हैना की सास सुभद्रा देवी भी विदेशी बहू पाकर बेहद खुश हैं. अपने हाथों से खाना बना कर बहू को खिलाती हैं. हैना भी भारतीय खाने को खूब पसंद करती हैं और धीरे-धीरे गांव के कल्चर में ढल रही हैं. वह परिवार जनों के साथ गांव के खेतों पर भी घूमने के लिए जाती हैं. सब लोग एक जगह एकत्रित होकर हैना के साथ बातें करते हैं और इंग्लैंड के कल्चर के बारे में पूछते हैं . गांव वालों के लिए बना कौतूहल का विषय हैना के पति पालेंद्र सिंह बताते हैं कि गांव वालों के लिए इंग्लैंड से आई बहू कौतूहल का विषय बनी हुई है. गांव वालों के अजीबोगरीब रिएक्शन आ रहे हैं. इसके साथ ही रिश्तेदार, परिचित सभी के फोन आते हैं. हालांकि वह मीडिया ट्रायल से बेहद परेशान हो गई हैं. यही वजह है कि वह अब कैमरे के सामने कंफर्टेबल नहीं रहती हैं और उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. हैना अभी 20 दिन के वीजा पर भारत आई हैं. वह जल्द भारत की नागरिकता भी लेंगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Agra news, Agra taj mahal, England, Love StoryFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 10:07 IST