Agra: गोकुला जाट की मूर्ति अनावरण को लेकर सियासत जानें औरंगजेब को ललकारने वाले योद्धा की कहानी

Gokula Jat: वीर गोकुला जाट ने मुगल बादशाह औरंगजेब को मालगुजारी कर देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद औरंगजेब ने तिलपत गढ़ी पर हमला करने के लिए 10 मई 1666 को अपनी फौज भेजी थी. जानें गोकुला जाट के नाम पर आगरा में क्‍यों हो रही सियासत?

Agra: गोकुला जाट की मूर्ति अनावरण को लेकर सियासत जानें औरंगजेब को ललकारने वाले योद्धा की कहानी
रिपोर्ट: हरीकांत शर्मा आगरा. पिछले दिनों आगरा के नगर निगम सदन में वीर गोकुला जाट (गोकुल सिंह) की प्रतिमा के अनावरण को लेकर हंगामा हुआ था. दरअसल 10 महीने पहले आगरा के लाल किले के समीप गोकुला जाट की प्रतिमा आगरा नगर निगम के द्वारा लगाई गई थी, लेकिन मूर्ति का अभी तक अनावरण नहीं हुआ है. हालांकि जब बात बढ़ी तो आगरा नगर निगम ने 11 सितंबर को इस प्रतिमा के अनावरण की बात कही, लेकिन ये कार्यक्रम भी टल गया. अब इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आखिरकार वीर गोकुला जाट कौन थे ? आगरा से उनका क्या नाता था? दरअसल बात उस समय की है जब दिल्ली पर औरंगजेब का शासन था.तिलपत गढ़ी में जन्मे वीर गोकुला जाट ने मुगल बादशाह औरंगजेब को मालगुजारी कर देने से इनकार कर दिया था.जब बात औरंगजेब को पता चली तो औरंगजेब ने तिलपत गढ़ी पर हमला करने के लिए 10 मई 1666 को अपनी फौज भेजी. इसके बाद वीर गोकुला जाट और मुगल फौज के बीच तीन दिनों तक युद्ध चला था. इस युद्ध में वीर गोकुला जाट ने मुगल फौज के छक्के छुड़ा दिए और मुगल सैनिकों को मुंह की खानी पड़ी. दिल्ली में बैठे औरंगजेब को जब पता चला कि उसकी सेना हार गई है तब खुद औरंगजेब 28 नवंबर 1669 को मथुरा गोकुला जाट से युद्ध करने के लिए आया. तिलपत से 20 मील दूर सिरोह के मैदान में औरंगजेब और वीर गोकुला जाट के बीच 3 दिनों तक भीषण युद्ध चला. इस युद्ध में गोकुला सिंह जाट के अलावा उसके चाचा उदय सिंह और कई वीरों को मुगल सेना ने बंदी बना लिया था. वीर गोकुला जाट के शरीर से निकला था फव्वारा बंदी बनाकर उन्हें आगरा के कोतवाली (वर्तमान) लाया गया था. जहां उन पर जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया गया, लेकिन गोकुला जाट ने इस्लाम स्वीकार करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद औरंगजेब ने गोकुला जाट के शरीर का एक-एक अंग काटा था. अंग काटने पर खून का तेज फव्वारा निकला. इसी वजह से आज भी इस जगह का नाम फव्वारा चौक है. गोकुला जाट के नाम पर हो रही सियासत इतिहास के पन्नों में गोकुला जाट के इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन आगरा के नगर निगम में वीर गोकुला जाट के नाम पर खूब राजनीति की जा रही है.10 महीने से वीर गोकुला जाट की प्रतिमा का अनावरण नहीं हुआ है. पार्षद राहुल चौधरी ने बीते दिनों नगर निगम सदन में प्रतिमा के अनावरण का मुद्दा उठाया था.राहुल चौधरी का आरोप है कि महापौर नवीन जैन आने वाले निकाय चुनावों में इस प्रतिमा का अनावरण कर फायदा उठाएंगे. वे इस प्रतिमा से जाट वोट बैंक को साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जनप्रतिनिधि से समय लेकर जल्द इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.अब देखने वाली बात होगी कि आखिरकार वीर गोकुला जाट की प्रतिमा का अनावरण कब तक हो पाएगा ? ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agra Municipal Corporation, Agra news, AurangzebFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 09:58 IST