सिर्फ आपकी नहीं है पुश्तैनी ज़मीन! बिना सहमति बेची तो कोर्ट तक जाना पड़ेगा
Ancestral property law: भारत में पुश्तैनी संपत्ति को बिना सभी उत्तराधिकारियों की सहमति के बेचना गैरकानूनी है. ऐसा करने पर संपत्ति का सौदा कोर्ट में रद्द हो सकता है. इसलिए बिक्री से पहले कानूनी सलाह और सभी वारिसों की मंज़ूरी जरूरी है.
