जालंधर में अंकुश भया गैंग के सरगना और पुलिस कांस्टेबल सहित 9 गिरफ्तार
जालंधर में अंकुश भया गैंग के सरगना और पुलिस कांस्टेबल सहित 9 गिरफ्तार
ऑपरेशन डीएसपी इन्वेस्टिगेशन लखवीर सिंह की निगरानी में चलाया गया और इंचार्ज सीआईए स्टाफ पुष्प बाली और एसएचओ सिटी थाना संजीव कपूर के नेतृत्व वाली दो पुलिस टीमों ने एसपी इन्वेस्टिगेशन जसरूप कौर बाठ के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.
जालंधर पुलिस ने अंकुश भया संगठित आपराधिक गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गिरोह का सरगना अंकुश सभरवाल उर्फ भया भी शामिल है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ अमेरिका में रह रहे गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़ और रवि बलाचोरिया सहित बड़े आपराधिक सिंडिकेट्स के साथ संबंधों का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किए गए अन्य छह सदस्यों की पहचान नकोदर के पंकज सभरवाल उर्फ पंकू, विशाल सभरवाल उर्फ भड़थू, हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन, जसकरण सिंह पुरेवाल उर्फ करण उर्फ जस्सा, आर्यन सिंह और रूपेश कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने करन सभरवाल उर्फ कन्नू और दलबीर सिंह उर्फ हरमन उर्फ भोला उर्फ लंगड़ा को भी नामजद किया है, जबकि एक अन्य सदस्य जिसकी पहचान होशियारपुर के दीबू के रूप में हुई है, भी इस मामले में वांछित है. आरोपियों के कब्जे से चार पिस्तौल, जिनमें 0.30 बोर की दो पिस्तौल, 0.32 बोर की एक पिस्तौल और 0.315 बोर का एक देसी पिस्तौल शामिल है, के साथ 7 जिंदा कारतूस और अल्प्राजोलम की 1000 गोलियां बरामद की हैं. इसके अलावा, आरोपियों की सफेद रंग की वैन्यू कार को भी जब्त कर लिया गया है.
पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
डीजीपी ने बताया कि संबंधित घटनाक्रम में, पुलिस टीमों ने गिरोह से मिलीभगत और गिरोह को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में सदर नकोदर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस कांस्टेबल आर्यन सिंह शिपाई को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आर्यन लगभग 1.5 महीने से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था और गैंगस्टरों को पुलिस कार्रवाई की गोपनीय जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें लॉजिस्टिक सहायता भी प्रदान कर रहा था.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि गिरोह का सरगना अंकुश भया अपराधी लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी और जेल में बंद गैंगस्टर रवि बलाचोरिया के लगातार संपर्क में था.
डीजीपी ने बताया कि इस मॉड्यूल के सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ, जालंधर ग्रामीण पुलिस ने होशियारपुर, महितपुर और नकोदर में आरोपियों द्वारा विरोधी गिरोह पर संभावित हमलों और बैंक डकैती की साजिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनके व्यापक नेटवर्क को समाप्त करने के लिए आगे की जांच जारी है.
वरिष्ठ कप्तान पुलिस (एसएसपी) जालंधर देहात, हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पुलिस टीमों ने गांव मलहड़ी, जी.टी. रोड, नकोदर शहर के पास नाका लगाया और वहां पर उन्होंने एक सफेद रंग की वेन्यू कार को घेर लिया. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अल्प्राज़ोलम की 1000 नशीली गोलियां बरामद हुईं.
ऑपरेशन डीएसपी इन्वेस्टिगेशन लखवीर सिंह की निगरानी में चलाया गया और इंचार्ज सीआईए स्टाफ पुष्प बाली और एसएचओ सिटी थाना संजीव कपूर के नेतृत्व वाली दो पुलिस टीमों ने एसपी इन्वेस्टिगेशन जसरूप कौर बाठ के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.
Tags: Punjab news, Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 22:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed