पंजाब की पहचान बनेंगे नहर किनारे बने ये 7 विश्राम गृह पर्यटक ले सकेंगे आनंद
पंजाब की पहचान बनेंगे नहर किनारे बने ये 7 विश्राम गृह पर्यटक ले सकेंगे आनंद
राज्य में नहरों के किनारे बने कई नहरी विश्राम गृह लम्बे अरसे से बंद पड़े हैं और उनकी हालत भी काफी खस्ता हो गई है. राज्य सरकार द्वारा पहले चरण में सात विश्राम गृहों को चिन्हित किया गया है, जिनका पीपीपी मोड पर जीर्णोद्धार कर चलाया जा सकता है. यह विश्राम गृह ढोलबाहा (होशियारपुर), खन्ना, बनूड़, कत्थू नंगर (अमृतसर), सिद्धवां बेट (लुधियाना) और चमकौर साहिब में स्थित हैं.
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के राज्य में सरकारी सर्किट हाउस या विश्राम गृहों को फिर से रहने लायक बनाने के निर्देशों के बाद राज्य में 7 प्रमुख विश्राम गृहों को चिह्नित किया गया है. खास बात है कि ये विश्राम गृह नहरों के किनारे बने हुए हैं और पर्यटन के लिए जाने जाते हैं. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इन विश्राम गृहों के जीर्णोद्धार के अलावा इनकी पारंपरिक विरासत को सहेजा जाएगा. ऐसे में ये पंजाब राज्य की पहचान बन जाएंगे.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में सरकारी सर्किट हाऊस/विश्राम गृहों में ही ठहरने को प्राथमिकता देने और इनको पूरी तरह से प्रयोग में लाने के निर्देशों दिए थे. इसके बाद काफी समय से बंद पड़ सात नहरी विश्राम गृहों को चिन्हित किया गया है. जिनका जीर्णोद्धार कर फिर से चालू किए जाएगा.
पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ द्वारा नहरी विश्राम गृहों को फिर से क्रियाशील करने के लिए जल संसाधन विभाग और पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड (पीआईडीबी) के अधिकारियों के साथ बैठक में इन विश्राम गृहों को लेकर फैसला लिया गया. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
World AIDS Day 2022: इन गलतियों की वजह से एड्स का हो सकते हैं शिकार, डॉक्टर से समझें बड़ी बातें
आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट आज...उसे लेकर रोहिणी आंबेडकर अस्पताल पहुंची दिल्ली पुलिस
MCD चुनाव: केजरीवाल के रोड शो में AAP विधायक समेत 3 के मोबाइल चोरी
Bharat Jodo Yatra : महाकाल की नगरी से रवाना हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, स्वरा भास्कर भी शामिल
दिल्ली: 6 सालों में सबसे गर्म रहा इस साल का नवंबर, 28.8 डिग्री रहा औसत तापमान
खतौली उपचुनाव: बीजेपी को मात देने के लिए RLD ने बदली रणनीति, बसपा के वोट बैंक पर नजर
श्रद्धा हत्याकांड: चौंकाने वाली है आफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री...कर रखी थी पकड़े जाने के बाद की पूरी तैयारी
'दिल्ली आबकारी नीति' AAP नेताओं के लिए 'सरकारी कोष की कीमत पर अवैध धन' जुटाने का जरिया: ED
पासपोर्ट की वेटिंग लंबी होने की वजह से कार्यालय ने लिया यह फैसला, आवेदकों को होगी सुविधा
दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड में BSF की ऊंटसवार टुकड़ी में पहली बार शामिल होंगी महिला कर्मी
गाजियाबाद में प्रदूषण बढ़ा, जानें किस पॉश इलाके का सबसे खराब हाल? राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
जंजुआ ने बताया कि राज्य में नहरों के किनारे बने कई नहरी विश्राम गृह लम्बे अरसे से बंद पड़े हैं और उनकी हालत भी काफी खस्ता हो गई है. राज्य सरकार द्वारा पहले चरण में सात विश्राम गृहों को चिन्हित किया गया है, जिनका पीपीपी मोड पर जीर्णोद्धार कर चलाया जा सकता है. यह विश्राम गृह ढोलबाहा (होशियारपुर), खन्ना, बनूड़, कत्थू नंगर (अमृतसर), सिद्धवां बेट (लुधियाना) और चमकौर साहिब में स्थित हैं.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके जीर्णोद्धार के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि इन विश्राम गृहों के विरासती रूप से किसी तरह का कोई खिलवाड़ ना किया जाए और पुरातन पारम्परिक रूप को कायम रखते हुए मौजूदा जरूरतों के अनुसार अंदर से तैयार किया जाए. उन्होंने जल संसाधन विभाग को और ऐसे विश्राम गृहों को चिन्हित करने संबंधी कहा, जो इस समय पर खस्ता हाल के कारण बंद पड़े हैं और इनको दूसरे चरण में तैयार किया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CM Bhagwant Mann, Punjab newsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 13:29 IST