पंजाब में भड़क सकता है गैंगवार गोल्डी बराड़ ने फिलीपींस में कराया बमबीहा गैंग के मेंबर का मर्डर

गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी बमबीह गैंग के फिलीपींस में मौजूद एक बड़े गैंगस्टर मनदीप मनाला की हत्या कर दी गई और इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली है.

पंजाब में भड़क सकता है गैंगवार गोल्डी बराड़ ने फिलीपींस में कराया बमबीहा गैंग के मेंबर का मर्डर
हाइलाइट्सबमबीह गैंग के फिलीपींस में मौजूद एक बड़े गैंगस्टर मनदीप मनाला की हत्यागैंगस्टर मनदीप मनाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने लीइसके बाद पंजाब में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के बीच गैंगवार की आशंका बढ़ी नई दिल्ली. आने वाले दिनों में पंजाब में एक बड़े गैंगवार के भड़कने की आशंका जताई जा रही है. जिस दिन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने के लिए एक कैंडल मार्च का आयोजन रखा था, उसी समय एक खबर फिलीपींस से आई. जिसके बाद पंजाब में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के बीच गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इसके पहले ये दावा किया था कि वे इसका खुलासा करेंगे कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे आखिर और कौन-कौन लोग शामिल हैं. फिलीपींस से आई इस खबर के मुताबिक गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी बमबीह गैंग के फिलीपींस में मौजूद एक बड़े गैंगस्टर मनदीप मनाला की हत्या कर दी गई और इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली है. up24x7news.com से पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि फिलीपींस में जिस गैंगस्टर का मर्डर किया गया है, वह बमबीहा गैंग का मनदीप मनाला ही है. इस हत्याकांड के बाद बमबीहा गैंग ने पोस्ट जारी कर कहा है कि वह अपने भाई की हत्या का बदला लेंगे. बमबीहा गैंग ने दावा किया कि उन्हें पता है कि इस हत्याकांड के पीछे कौन लोग हैं. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: चौंकाने वाला CCTV वीडियो आया सामने, सिंगर की जीप का पीछा कर रही थीं दो गाड़ियां गौरतलब है कि मनदीप मनाला बमबीहा गैंग का एक सक्रिय सदस्य था और लंबे समय से फिलीपींस में रह रहा था. मूल रूप से मनदीप पंजाब के मोगा का रहने वाला बताया जा रहा है. इस हत्याकांड के बाद पंजाब में एक बार फिर से गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. पंजाब पुलिस इस हत्याकांड के बाद से एक बार फिर से गोल्डी बरार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जितने भी शूटर और गैंगस्टर पंजाब की जेलों में बंद हैं, उन पर शिकंजा कसना शुरू कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lawrence Bishnoi, Punjab, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 13:34 IST