राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह: 25 जुलाई को बंद रहेंगे संसद भवन के विभिन्न कार्यालय क्रमिक विभाग ने जारी किया आदेश
राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह: 25 जुलाई को बंद रहेंगे संसद भवन के विभिन्न कार्यालय क्रमिक विभाग ने जारी किया आदेश
क्रमिक विभाग ने शुक्रवार को जारी आदेश में बताया कि सुरक्षा के मद्द्यनजर सोमवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के समारोह के दौरान संसद भवन के विभिन्न कार्यालय बंद रहेंगे. आदेश में बताया गया है कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य भी बंद रहेगा.
हाइलाइट्सद्रौपदी मुर्मू भारत के 15वीं राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति शपथ समारोह सोमवार यानि 25 जुलाई को होगा
नई दिल्ली. कार्मिक मंत्रालय ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह के कारण कुछ सरकारी कार्यालयों को आंशिक रूप से बंद करने का शुक्रवार को निर्देश दिया. रिपोर्ट के मुताबिक समारोह के दौरान नए संसद भवन का निर्माण कार्य भी बंद रहेगा.सभी सरकारी विभागों/मंत्रालयों को जारी आदेश में कहा गया है कि भारत की निर्वाचित राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को यहां संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा.
आदेश के अनुसार, विध्वंसक गतिविधि रोधी जांच करने के लिए 25 जुलाई को सुबह छह बजे तक कुल 30 कार्यालयों को खाली कराया जाएगा. ये कार्यालय समारोह के खत्म होने तक बंद रहेंगे. इसमें कहा गया है, ‘‘अभी नए संसद भवन का निर्माण कार्य भी चल रहा है और और उसका भी निर्माण कार्य समारोह के दौरान बंद राखी जाएगी.’’ आदेश के अनुसार, जिन इमारतों को जल्दी खाली कराया जाएगा उनमें साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, संचार भवन, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) इमारत, सेना भवन, वायु भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन भी शामिल हैं. ये इमारतें 25 जुलाई को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Draupadi murmu, Oath Ceremony, Presidential election 2022FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 19:53 IST