4 जून के बाद शहजादे खटाखट विदेश निकल जाएंगे पीएम मोदी ने कसा राहुल पर तंज

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं. खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़-छोड़ कर निकल रहे हैं. वो लोग कहते हैं कि कांग्रेस को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया है.

4 जून के बाद शहजादे खटाखट विदेश निकल जाएंगे पीएम मोदी ने कसा राहुल पर तंज
प्रतापगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पहुंचे. राजकीय इंटर कॉलेज में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा,’कांग्रेस के शहजादे से पूछो कि गरीबी कैसे हटती है, तो वो कहते हैं खटाखट…खटाखट.. कांग्रेस के शहजादे से पूछो कि ग्रोथ कैसे होती है, तो वो कहते हैं ठकाठक… ठकाठक. कांग्रेस के शहजादे से पूछो कि विकसित भारत बनाने का कोई प्लान है तो वो बोलते हैं टकाटक… टकाटक.’ पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल में करदाताओं के लिए टैक्स सीमा में ढील देने और अन्य सुधार करने से करदाताओं को करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई. इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है. सस्ते डेटा अब आपको मिल रहा है. अब जितना खर्च करते हैं आप डेटा उतना कांग्रेस के राज में करते तो खर्चे ज्यादा होते आपके. मध्यम वर्गीय परिवारों को सुरक्षित घर मिले, इसके लिए हमने देश में रेरा कानून बनाया है, जो हमारे मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सुरक्षा कवच बन गया है. कांग्रेस पर साधा निशान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं. खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़-छोड़ के निकल रहे हैं. वो लोग कहते हैं कि कांग्रेस को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया है. दुनिया कह रही है कि भारत इंडस्ट्री 4.0 का नेतृत्व करेगा. हालांकि, कांग्रेस भारत को लाइसेंस कोटा राज की ओर धकेल रही है. कांग्रेस के युवराज के बयान और विचार खतरनाक हैं. कांग्रेस के नेता, जिन्होंने अपने जीवन के बहुमूल्य साल दिए, इन लोगों के कारण पार्टी छोड़ रहे हैं. हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर काम कर रही है. हम उनको पूजता हैं, जिनको पहले की सरकारों ने कभी पूछा तक नहीं था. हमने ने गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे खोले और रेहड़ी-पटरी वालों को औपचारिक बैंकिंग से जोड़ा. हमने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की और लगभग 70 लाख लोगों को लगभग 10,000 करोड़ रुपये का बिना गारंटी के ऋण मिला है. ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की कार, नोटों से भरा बैग…, जामताड़ा में पुलिस को मिला इतना कैश, पहुंची आयकर विभाग की टीम पीएम ने कहा कि मोदी रेहड़ी-पटरी वालों की गारंटी लेते हैं. यह सिर्फ एक बार का ऋण नहीं है. एक ऋण चुकाने के बाद उन्हें दूसरा ऋण मिलता है जो दोगुना होता है. इस प्रकार, इससे उन्हें अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलती है. ये लोग आप जो कमाते हैं उसका एक्सरे करेंगे. आपकी घर का एक्सरे करेंगे. माता-पिता कमा करके कुछ बचाते हैं कि मरने के बाद उनके बच्चे को मिले और ये आपकी सम्पति को बाटना चाहते हैं. कांग्रेस के युवराज की बुरी नजर आपकी व्यक्तिगत संपत्ति पर है, जो आपने कड़ी मेहनत से अर्जित की है. वे कहते हैं कि वे आपकी संपत्ति का एक्स-रे कराएंगे. वे देश में इनहेरिटेंस टैक्स लगाने की योजना बना रहे हैं. इसका मतलब है कि वे आपकी बनाई हुई संपत्ति का आधा हिस्सा ले लेंगे. Tags: Loksabha Election 2024, PM Modi, Pratapgarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 18:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed