दुबई-सिंगापुर छोड़ोयूपी के इस शहर में देखें आकर्षक नजारा अंडर वाटर फिश टनल
सिंगापुर, दुबई जैसे अंडर वाटर फिश टनल का का खूबसूरत नजारा आप यूपी के वाराणसी में ले सकेंगे. इस फिश टनल में 50 से अधिक प्रजातियों की खूबसूरत मछलियों को आप एक छत के नीचे देख पाएंगे. पहली बार पर्यटकों के लिए वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ग्राउंड में इस खूबसूरत अंडर वाटर टनल को बनाया गया है. आज से 2 महीने तक लोग इस फिश टनल का लुफ्त उठा सकेंगे.
