कौन है बीजेपी नेता रामसरन वर्मा जो योगी आदित्यनाथ को बता रहे हैं फेल CM

UP Politics: बीजेपी सरकार में मंत्री रहे रामसरन वर्मा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने मायावती को योगी आदित्यनाथ से बेहतर मुख्यमंत्री बताया क्योंकि उनके शासन काल में रिश्वतखोरी पूरी तरह से बंद थी.

कौन है बीजेपी नेता रामसरन वर्मा जो योगी आदित्यनाथ को बता रहे हैं फेल CM
हाइलाइट्स बीजेपी विधायक के पिता रामसरन वर्मा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर उठाए सवाल पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने मायावती को योगी आदित्यनाथ से बेहतर मुख्यमंत्री बताया पीलीभीत. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक के पिता रामसरन वर्मा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने योगी आदित्यनाथ से बेहतर मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती को बता दिया. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल की जमकर तारीफ की और कहा कि उस समय रिश्वतखोरी नहीं होती थी. दरअसल, देहात और नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री ने नवीन मंडी समिति में हजारों किसानों के साथ धरना शुरू किया है. धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के लिए मरते दम तक संघर्ष करते रहेंगे और उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे. जो जनता के साथ अन्याय करेगा उसे मुंहतोड़ जबाव देने का काम किया जायेगा. इसी दौरान रामसरन वर्मा ने कहा कि अब तक जितने भी मुख्यमंत्री हुए उनमें योगी आदित्यनाथ सबसे बेकार और नकारा हैं. उन्होंने मायावती के कार्यकाल की तारीफ़ करते हुए कहा कि मैं किसी से डरता नहीं. मैं खुद भाजपाई हूं, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार से बेहतर मायावती की सरकार थी. अब पूर्व मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खुद न लड़कर बेटे को दिलवाया था टिकट रामसरन वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. 2022 का विधानसभा चुनाव उन्होंने लड़ने से मना कर दिया था और बेटे विवेक वर्मा को बीजेपी से टिकट दिलवाया था. विवेक वर्मा जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे. अब रामसरन वर्मा कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि छुट्टा गौवंशीय, बंदरों और बाघों से बचाव की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि जनमानस को कोई क्षति न हो सके. सार्वजनिक भूमि पर अस्थाई गौशालाएं बनाकर चारे की समुचित व्यवस्था की जाए. नगर पालिका परिषद बीसलपुर में व्याप्त घोर उत्पीड़न, कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार एवं आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के सम्बंध में पालिका अध्यक्ष व उनके पति के साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी की एनआईए से जांच करायी जाये. Tags: Pilibhit news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 12:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed