यूपी रोडवेज में बस ड्राइवर बनने का मौका जानें कितनी वैकेंसी कैसे करें आवेदन
यूपी रोडवेज में बस ड्राइवर बनने का मौका जानें कितनी वैकेंसी कैसे करें आवेदन
यूपी रोडवेज की एआरएम कल्पना श्रीवास्तव के मुताबिक आठवीं पास व्यक्ति बस ड्राइवर पद के लिए निकली वैकेंसी के तहत आवेदन कर सकते हैं. उनके पास दो साल से पुराना भारी वाहन का लाइसेंस होना जरूरी है.
UP Roadways Bus Driver vacancy. अगर आप आठवीं पास हैं, आपके पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस है और उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम यानी यूपी रोडवेज में नौकरी (UPSRTC Driver Job) करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रोडवेज डिपो में बस की संख्या अधिक होने के साथ ही चालक की संख्या कम होने से दिक्कत हो रही थी. ऐसे में बसों के संचालन पर प्रभाव पड़ता था. यात्रियों को भी परेशानी होती थी. इसके मद्देनजर शासन से निर्देश के बाद मिर्जापुर रोडवेज डिपो में बस ड्राइवर के पद लिए संविदा पर वैकेंसी आई है. बस ड्राइवर के कुल 13 पदों के लिए चालकों से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक व्यक्ति रोडवेज के एआरएम कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है.
यूपी रोडवेज की एआरएम कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्जापुर रोडवेज डिपो में चालकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी इच्छुक हैं वे एआरएम कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि चालक पद के लिए आवेदन करने के लिए 8वीं पास होना जरूरी है. 5 फीट तीन इंच लंबाई होना भी अनिवार्य है. बस ड्राइवरों की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष 6 महीना तय की गई है. इसके अलावा चालक पद के लिए दो वर्ष पुराना भारी लाइसेंस होना बेहद जरूरी है.
वेतन एक रुपए 89 पैसे प्रति किलोमीटर
एआरएम कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित बस चालकों को एक रुपए 89 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. उन्हें रात्रि भत्ता के साथ-साथ 22 दिन ड्यूटी और 5000 किलोमीटर बस चलाने पर 3000 रुपए प्रोत्साहन भी दिया जाएगा. इसके अलावा बस ड्राइवरों को दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिलेगा. वहीं परिवार के साथ सफर के लिए यूपी रोडवेज की तरफ से उन्हें पास भी उपलब्ध कराएगा. इससे वे फ्री में यात्रा भी कर सकेंगे.
Tags: Contractual jobs, Job and career, Job news, Mirzapur News Today, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 13:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed