धान की पत्ती में है पीलापन तो NPK 00:00:50 का करें छिड़काव बाली में आएगी चमक

फसलों में दिए जाने वाले उर्वरक मिट्टी को पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जो पौधों के विकास के लिए जरूरी है. ये पोषक तत्व पौधों को अधिक उत्पादक बनाते हैं और फसल की गुणवत्ता में सुधार करते हैं. उर्वरक देने से पौधों की वृद्धि तेजी से होती है और फसल का उत्पादन बढ़ जाता है. लेकिन ज्यादा मात्रा में नाइट्रोजन देने से धान की फसल को नुकसान हो सकता है. वहीं अगर किसान देरी से नाइट्रोजन देते हैं, तो भी फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. (रिपोर्टः सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर)

धान की पत्ती में है पीलापन तो NPK 00:00:50 का करें छिड़काव बाली में आएगी चमक