युवराज हत्याकांड पर हरदोई में तनाव करणी सेना का कोहराम धारा 144 लागू

Hardoi Uttar pradesh Violence : हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में हुए युवराज हत्याकांड को लेकर सियासत गर्म है. हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर जमा हुए प्रदर्शनकारियों पर आज पुलिस ने लाठीचार्ज किया. भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस को प्रदर्शन कारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

युवराज हत्याकांड पर हरदोई में तनाव करणी सेना का कोहराम धारा 144 लागू
हरदोई. पाली थाना क्षेत्र में हुए युवराज हत्याकांड को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदर्शन के लिए हरदोई आने का आवाहन किया था. प्रदर्शन के लिए पाली कस्बे में करणी सेना के साथ बसपा नेता राजवर्धन सिंह राजू और तमाम लोग एकत्रित हुए थे. पुलिस ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मल्लावां थाना इलाके में हिरासत में लिया तो वहीं पाली थाना इलाके में राजवर्धन सिंह राजू ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर उन्हें हटाया तो भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. पुलिस ने मौके से बसपा नेता राजवर्धन सिंह राजू समेत तमाम लोगों को हिरासत में लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि कानून व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. हरदोई जिले के थाना पाली इलाके में आज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह के प्रदर्शन को लेकर किए गए ऐलान के बाद पुलिस सतर्क थी. पुलिस ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए थे. बसपा नेता और उनके समर्थकों को रोका तो… पाली थाना क्षेत्र के निजामपुर पुलिया के पास पुलिस ने बसपा नेता राजवर्धन सिंह और उनके समर्थकों को रोक लिया. इसके बाद बसपा नेता और उनके समर्थक सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने जब उन्हें धारा 144 का हवाला दिया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ नोकझोंक की. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी की.इस दौरान भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. पुलिस ने मौके से बसपा नेता और उसके तमाम समर्थकों को हिरासत में लिया है. वहीं कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में पुलिस ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह को हिरासत में लिया है. युवराज की प्रेम प्रसंग में गोली मारकर हुई थी हत्‍या गौरतलब है कि विगत 30 मई को पाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के रहने वाले युवराज सिंह की पाली कस्बे के बिरहाना मोहल्ले में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई कहासुनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुठभेड़ के दौरान कामरान नाम के युवक को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था. वही चार बाल अपचारियों को भी संरक्षण में लिया गया था. बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन प्रदर्शनकारी हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक युवराज सिंह हत्याकांड में पुलिस ने हत्याकांड के सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. इसी क्रम में प्रदर्शन करने वाले लोग उनके परिवार को उकसा रहे थे और प्रदर्शन कर सांप्रदायिक तनाव बढ़ा रहे थे. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और किसी भी तरह का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. Tags: Hardoi crime news, Hardoi Latest News, Hardoi News Today, Hardoi police, Hindi samachar, Shocking news, UP news, Up news live todayFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 17:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed