पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोफेसर से दर्जी बनी ये महिलाकतरन से करती है झोले

जीएफ कॉलेज की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. ऊषा गर्ग पर्यावरण संरक्षण को लेकर खास मुहिम चला रही हैं, जो कपड़ों के कतरन से थैले तैयार करती हैं. ऊषा गर्ग यह थैले अपने हाथों से तैयार कर लोगों को निशुल्क वितरित भी करती हैं. उनका मकसद है कि लोग प्लास्टिक थैले को छोड़कर कपड़े से बने हुए थैले का इस्तेमाल करें.

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोफेसर से दर्जी बनी ये महिलाकतरन से करती है झोले